कुशीनगर, ममता तिवारी (वेब वार्ता)। विद्युत विभाग ने बकायेदारों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 लाख रुपये की वसूली की। जानकारी के अनुसार, पडरौना उपकेंद्र के अंतर्गत नोनिया पट्टी में चेकिंग के दौरान 42 उपभोक्ताओं की बिजली लाइन बकाया बिल न जमा करने पर काटी गई।
अनियमितताएं उजागर
चेकिंग टीम को जांच के दौरान 3 उपभोक्ता ऐसे मिले जिन्होंने पूर्व में कटी लाइन को बिना बकाया जमा किए दोबारा जोड़कर बिजली का उपयोग किया। इन पर 138 (B) के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई।
इसी तरह, 4 उपभोक्ता मीटर बाईपास करके दूसरी केबल से लाइन जोड़कर बिजली चोरी करते पाए गए। इन पर भी एफआईआर दर्ज कराई गई।
कौन-कौन थे चेकिंग टीम में
इस कार्रवाई में अधिशासी अभियंता इंजीनियर संजय सागर, उपखंड अधिकारी शशिकांत गुप्ता, अवर अभियंता दिलीप कुमार मौर्य, राकेश कुमार, अनिल श्रीवास्तव, अनिल तिवारी, राजेश पाण्डेय, धनंजय मिश्रा, रामाकांत, संजय साहनी समेत अन्य कर्मचारी शामिल रहे।