बरेली, (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बरेली में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की साजिशें समाज की जागरूकता और प्रशासन की सक्रियता से बार-बार नाकाम हुई हैं। मुख्यमंत्री ने यह बात 2,264 करोड़ रुपये की 545 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के अवसर पर कही।
मुख्यमंत्री ने कहा, “कांवड़ यात्रा आज एकता और भक्ति का प्रतीक बन चुकी है। कुछ ताकतें इसकी छवि धूमिल करने में लगी थीं, लेकिन समाज ने संगठित होकर ऐसी साजिशों को विफल कर दिया। प्रशासन ने भी मुस्तैदी दिखाकर यह सुनिश्चित किया कि यात्रा शांतिपूर्वक और श्रद्धा के साथ सम्पन्न हो।”
🛑 2017 से पहले दंगों से जूझता था बरेली
योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि “2017 से पहले बरेली हर तीसरे महीने सांप्रदायिक तनाव का केंद्र बनता था। तुष्टिकरण की राजनीति ने शहर की छवि को नुकसान पहुंचाया। लेकिन आज बरेली नाथ कॉरिडोर और आध्यात्मिक पर्यटन के नए केंद्र के रूप में उभर रहा है।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब “माफिया मुक्त” हो चुका है। “पहले हर जिले का अपना डॉन होता था, अब प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज और एक जिला-एक उत्पाद की नीति लागू है।”
💼 सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता और योग्यता को प्राथमिकता
सीएम योगी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा, “2017 से पहले सरकारी नौकरियां राजनीतिक रिश्तेदारों की जागीर थीं। चाचा-भतीजे की जोड़ी ने भर्ती को निजी धंधा बना लिया था। हमारी सरकार ने पिछले 8 वर्षों में साढ़े 8 लाख से अधिक युवाओं को पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से रोजगार दिया है।”
उन्होंने पुलिस बल में भर्ती की जानकारी देते हुए बताया कि “अब तक 60,244 पुलिसकर्मियों की भर्ती की जा चुकी है, जिनमें 12,000 से अधिक महिलाएं शामिल हैं।”
📋 कल्याणकारी योजनाओं का बिना भेदभाव क्रियान्वयन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब किसी भी सरकारी योजना में जाति, धर्म या क्षेत्र के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होता। “हम ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सिद्धांत पर काम कर रहे हैं। यह नया भारत है, जो समावेशी और पारदर्शी विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है।”
💼 रोजगार और उद्यमिता को नई दिशा
मुख्यमंत्री ने रोजगार मेले में 6,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को टैबलेट व प्रमाणपत्र प्रदान किए।
उन्होंने ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना’ का जिक्र करते हुए कहा, “इस योजना के तहत चयनित युवाओं को 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त और गारंटी मुक्त ऋण दिया जाता है। समय पर भुगतान करने पर यह राशि बढ़ाकर 10 लाख रुपये तक की जा सकती है।”
🏗️ आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और विरासत का समन्वय
मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार आधुनिक बुनियादी ढांचे के निर्माण के साथ-साथ सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत के संरक्षण को प्राथमिकता दे रही है।
“हम विकास और विरासत दोनों को साथ लेकर चल रहे हैं। हमारा प्रयास है कि प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को सम्मानजनक जीवन और सुरक्षित भविष्य मिल सके।”
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के ‘सबका साथ-सबका विकास’ का मंत्र, संतुष्टीकरण का वह मंत्र है, जिसमें योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव और बिना तुष्टीकरण के हर नागरिक को मिलता है।
इसी क्रम में आज जनपद बरेली में ₹2,264 करोड़ की 545 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास के… pic.twitter.com/9Rsps4w1PH
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 6, 2025