Friday, November 28, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

वर्दीधारी बदमाशों ने मध्य प्रदेश से आ रहे लोगों का अपहरण कर लूटपाट की

दमोह, (वेब वार्ता)। मध्यप्रदेश के दमोह जिले से मकनपुर स्थित जिंदाशाह की मजार जा रहे तीन जायरीनों को वर्दीधारी बदमाशों ने अरौल थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास से शनिवार रात चेकिंग के नाम पर रोककर लूटपाट की। विरोध करने पर कार में बैठाकर अगवा कर ले गए। नकदी, अंगूठी, ब्रेसलेट, घड़ी आदि लूटने के बाद एक जायरीन से फोन पे के माध्यम से एक लाख रुपये भी ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद एक पनकी तो दो को महाराजपुर में छोड़कर भाग गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। मध्यप्रदेश के दमोह जिले के फुटेराबाद निवासी वसीम खान उर्फ राजा ने पुलिस तहरीर देकर बताया कि वह अपने साथी सौरभ ताम्रकार व आशिफ खान के साथ कार से मकनपुर जिंदाशाह मदार की दरगाह पर माथा टेकने और एक शायर से मुलाकात करने आ रहे थे। बिल्हौर-मकनपुर मार्ग पर देवकली के पास पुलिस की वर्दी पहने चार बदमाशों ने चेकिंग के नाम पर रोक लिया। पहले पुलिसिया रौब दिखाया, फिर गालीगलौज करते हुए कार से खींच लिया। इसी बीच एक बदमाश ने हत्या के मुकदमे में जेल भेजने की धमकी देते हुए दो लाख रुपये तत्काल देने के लिए कहा।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles