कानपुर देहात, राहुल राजपूत (वेब वार्ता)। जिले के रसूलाबाद तहसील क्षेत्र में खाद संकट ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। फसलों में समय पर खाद न मिलने के कारण कई किसानों की फसलें बर्बाद होने का खतरा बढ़ गया है।
सुबह से ही तहसील क्षेत्र की 13 सरकारी समितियों के बाहर किसान खाद प्राप्ति के लिए खड़े हैं, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल रही है। किसानों का कहना है कि कुछ समितियों पर खाद की कमी है, कहीं बंटवारा नहीं हो रहा और कुछ स्थानों पर समिति सचिव भी अनुपस्थित हैं।
पिछले 3-4 दिनों से किसान अपने कागजात लेकर समितियों पर जमा हैं, लेकिन उनका कोई समाधान नहीं हो रहा। इससे किसानों में भारी आक्रोश है।
किसानों ने प्रशासन से जल्द से जल्द खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने और फसलों को नुकसान से बचाने की मांग की है। जनपद में खाद की किल्लत लगातार बढ़ रही है और संकट का समाधान अभी तक नहीं दिखाई दे रहा है।