नगर अध्यक्ष ने किया पत्रिका का विमोचन, सात दिन तक चलेगा धार्मिक-सांस्कृतिक उत्सव
हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। कछौना कस्बे में 14वें भव्य श्री गणेश महोत्सव की तैयारियाँ जोरों पर हैं। रविवार को नगर अध्यक्ष राधा रमण शुक्ला उर्फ पंकज के आवास पर विधि-विधानपूर्वक गणेश पूजन के बाद महोत्सव की स्मारिका का विमोचन किया गया।
नगर अध्यक्ष ने कहा कि श्री गणेश महोत्सव केवल धार्मिक आयोजन ही नहीं, बल्कि कछौना की सांस्कृतिक पहचान भी बन चुका है। यह मंच नौनिहालों और युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर देता है। महोत्सव के दौरान नगर ही नहीं, आसपास के गाँवों में भी उत्सव जैसा माहौल रहता है।
कार्यक्रमों की झलक
27 अगस्त – गणेश पूजन के साथ शुभारंभ, बागेश्वर धाम से पधारे मिश्रा बंधु महाराज द्वारा सुंदरकांड पाठ व भजन संध्या।
28 अगस्त – माता का दरबार एवं 56 भोग अर्पित।
29 अगस्त – बाल उत्सव, बच्चों व युवाओं द्वारा नृत्य, गीत, नाटक एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ।
30 अगस्त – खाटू श्याम बाबा का जागरण, लखनऊ से आई पार्टी प्रस्तुति देगी।
31 अगस्त – पहली बार राजस्थान के अंतरराष्ट्रीय कलाकारों द्वारा लोकनृत्य प्रदर्शन।
1 सितम्बर – भव्य कवि सम्मेलन, जिसमें प्रयागराज, फर्रुखाबाद, इटावा व अन्य जिलों के कवि हास्य, वीर, श्रृंगार रस की रचनाएँ प्रस्तुत करेंगे।
2 सितम्बर – विशाल शोभा यात्रा एवं मूर्ति विसर्जन, जिसमें नगर व क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे।
पत्रिका विमोचन अवसर पर रहे उपस्थित
इस मौके पर नगर अध्यक्ष राधा रमण शुक्ला उर्फ पंकज, मीडिया प्रभारी प्रखर गुप्ता, मनोज कुमार पांडे, प्रांशु गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, नेताजी राव मराठा, पीयूष गुप्ता, तुलसी गुप्ता, संजीव गुप्ता, अनूप कुमार गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष रवि गुप्ता, गीतकार अंकुल सोनी, अनूप सिंह, विशाल गुप्ता, श्यामजी गुप्ता अंशु, रवि शुक्ला, आनंद बाजपेई, विपुल गुप्ता, आशीष गुप्ता, टोनी गुप्ता, संजय सोनी सहित समिति व टीम के सदस्य मौजूद रहे।