Sunday, October 19, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

कछौना में चोरों का आतंक: ज्ञानपुर गांव में तीन लाख की बड़ी चोरी, अलमारी-बक्से तोड़े, खेत में मिला खाली बक्सा

हरदोई (लक्ष्मीकान्त पाठक)। हरदोई जिले के कछौना थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला ज्ञानपुर गांव का है, जहां बेखौफ चोरों ने गुरुवार रात एक घर में घुसकर लगभग तीन लाख रुपये की चोरी को अंजाम दे दिया। चोरों ने घर की अलमारी और बक्सों को तोड़कर एक लाख रुपये की नकदी और लगभग दो लाख रुपये मूल्य के जेवरात चुरा लिए।

छत से घुसे चोर, अंदर से बंद कर दिया दरवाजा

पीड़ित रामशंकर उर्फ फुद्दी के अनुसार, चोर रात के अंधेरे में छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और घर के मुख्य दरवाजे को अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद चोरों ने पूरे घर की तलाशी ली और अलमारी व बक्सों को तोड़ डाला। एक लोहे का बक्सा जो उस समय न खुल पाया, उसे चोर घर से बाहर खेत में ले गए और वहां खोलकर सारा सामान निकाल ले गए।

खेत में मिला खाली बक्सा

सुबह जब परिवार के सदस्य सोकर उठे, तो मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था। किसी तरह दरवाजा खोलने के बाद जब वे घर के अंदर पहुंचे, तो अलमारी व बक्से टूटे हुए मिले। पूरा सामान बिखरा पड़ा था और नकदी व जेवरात गायब थे। कुछ देर बाद घर से कुछ दूर मक्के के खेत में खाली बक्सा भी बरामद हुआ, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि चोरी पूरी तैयारी के साथ की गई थी।

मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष, जांच शुरू

चोरी की सूचना मिलते ही कछौना थाना प्रभारी प्रेमसागर मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। इसके साथ ही एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है, जो पूरे प्रकरण की निगरानी करेगी।

क्षेत्र में बढ़ रही चोरियों से लोग सहमे

ज्ञात हो कि बीते कुछ महीनों से कछौना थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। इससे पहले भी कई घरों और दुकानों को चोर निशाना बना चुके हैं। इस वारदात के बाद से गांव के लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस गश्त सिर्फ कागजों में चल रही है, जबकि असली सुरक्षा व्यवस्था चरमराई हुई है। ग्रामीणों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने और संदिग्ध लोगों की धरपकड़ की मांग की है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles