-जिला पंचायत अध्यक्ष ने खुद दवा खाकर बढ़ाया हौसला, 28 अगस्त तक चलेगा आईडीए अभियान
हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। जनपद में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत रविवार से सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) अभियान शुरू हो गया। जिला महिला अस्पताल में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमावती ने स्वयं फाइलेरिया रोधी दवा खाकर अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने लोगों से अपील की— “फाइलेरिया लाइलाज बीमारी है, लेकिन दवा से इससे बचाव संभव है। मैंने खुद दवा खाई है और पूरी तरह स्वस्थ हूँ, इसलिए सभी लोग बिना डर के इसे खाएं।”
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार ने बताया कि 28 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान में जनपद के 15 ब्लॉक और शहरी क्षेत्र को कवर किया जाएगा, जहाँ माइक्रोफाइलेरिया दर एक प्रतिशत से अधिक है। आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर पात्र लोगों को दवा खिलाएंगी। एक साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को दवा नहीं दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि लगातार तीन साल तक साल में एक बार दवा खाने से फाइलेरिया से पूरी तरह बचाव संभव है। दवा हमेशा आशा कार्यकर्ता के सामने और खाने के बाद ही लें। सेवन के बाद जी मिचलाना, सिरदर्द या चक्कर आना जैसे हल्के लक्षण इस बात का संकेत हैं कि शरीर में मौजूद माइक्रोफाइलेरिया खत्म हो रहे हैं।
अभियान के दौरान पोस्टर लॉन्च किया गया और फाइलेरिया उन्मूलन की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर जिला मलेरिया अधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी इंद्रभूषण सिंह, डीसीपीएम शिव कुमार, सीफॉर, पाथ और प्रोजेक्ट कंसर्न इंटरनेशनल के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
अभियान के तहत ये क्षेत्र कवर होंगे: अहिरौरी, बावन, भरखनी, भरावन, बिलग्राम, हरियावां, हरपालपुर, कोथावां, माधोगंज, मल्लावां, पिहानी, सांडी, संडीला, टोडरपुर, टड़ियावां और शहरी क्षेत्र