हरदोई, लक्ष्मीकांत पाठक (वेब वार्ता)। हरदोई जिले के विकास खंड अहिरोरी अंतर्गत स्थित कम्पोजिट विद्यालय लोधी का मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) सान्या छाबड़ा ने आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर की स्वच्छता, कक्षाओं की स्थिति, शौचालयों की सफाई और बच्चों के शैक्षिक स्तर की गहनता से समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ द्वारा बच्चों से सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे गए, जिनमें अधिकांश बच्चों ने संतोषजनक उत्तर दिए। विद्यालय में 13 अध्यापक, शिक्षा मित्र और अनुदेशक कार्यरत हैं, जो सभी उपस्थित पाए गए। बच्चों की उपस्थिति भी सराहनीय रही—पंजीकृत 228 छात्रों में से 150 छात्र उपस्थित थे।
शैक्षिक गुणवत्ता के लिए विशेष निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी ने शिक्षकों और खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि इस अध्यापक-छात्र अनुपात को ध्यान में रखते हुए शैक्षिक गुणवत्ता अत्यंत उच्च होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लक्ष्य कक्षाओं के सभी बच्चों को “निपुण भारत मिशन” के तहत दक्ष बनाना प्राथमिकता होनी चाहिए।
सीडीओ ने शैक्षिक स्तर सुधारने के लिए रेमीडियल कक्षाएं (Remedial Classes) संचालित करने और बच्चों की शैक्षिक मैपिंग कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि प्रति 12 बच्चों पर एक अध्यापक उपलब्ध है, तो शैक्षणिक परिणाम भी उसी स्तर के होने चाहिए।
मिड डे मील की गुणवत्ता भी जांची
निरीक्षण के दौरान रसोईघर का भी निरीक्षण किया गया, जहां निर्धारित मेनू के अनुसार सब्जी युक्त दाल और चावल पकाया जा रहा था। सीडीओ ने रसोइयों को ड्रेस कोड में विद्यालय आने के निर्देश दिए ताकि पेशेवर अनुशासन बना रहे।
विद्यालय को आदर्श स्कूल बनाने पर बल
सीडीओ सान्या छाबड़ा ने खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि यह विद्यालय लखनऊ-हरदोई मुख्य मार्ग पर स्थित होने के कारण इसे आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किया जाए। इसके लिए नियमित निरीक्षण, अवस्थापना विकास, और बच्चों के शिक्षण में नवाचार को प्राथमिकता दी जाए।
उन्होंने विद्यालय भवन की पुताई को लेकर भी निर्देश दिए कि गहरे नीले रंग की जगह विद्यालयों के लिए निर्धारित रंग योजना—सफेद, हरा व लाल पट्टियों के साथ—में पुताई कराई जाए।
उपस्थित अधिकारी एवं शिक्षण स्टाफ
निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी उदयभान सिंह यादव, डीसी एमडीएम मयंक त्रिपाठी, विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक डालचन्द्र समेत समस्त शिक्षण स्टाफ उपस्थित रहा। सभी ने सीडीओ के निर्देशों को तत्परता से ग्रहण किया और त्वरित अमल का आश्वासन दिया।