हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत देशभर में चल रहे ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत अब हरदोई जिले में भी हो चुकी है। जिलाधिकारी अनुनय झा ने अभियान के तहत जिलेवासियों से व्यापक जनसहभागिता की अपील की है। यह अभियान 2 अगस्त से 15 अगस्त तक तीन चरणों में संचालित किया जाएगा।
चरणों में होगा तिरंगा अभियान
पहला चरण (2 से 8 अगस्त)
इस चरण में:
विद्यालयों, महाविद्यालयों, सार्वजनिक स्थलों को तिरंगा थीम पर सजाया जाएगा
देशभक्ति से प्रेरित रंगोली व कला प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी
युवाओं और विद्यार्थियों की रचनात्मक भागीदारी पर ज़ोर रहेगा
दूसरा चरण (9 से 12 अगस्त)
तिरंगा मेला का आयोजन
स्वयं सहायता समूहों, MSME, और स्थानीय उत्पादकों की भागीदारी
‘वोकल फॉर लोकल’ और आत्मनिर्भर भारत को मिलेगा प्रोत्साहन
तीसरा चरण (13 से 15 अगस्त)
सरकारी कार्यालयों, संस्थानों, दुकानों, आवासीय परिसरों में ध्वजारोहण
तिरंगा रोशनी से रोशन होंगे जिले के प्रमुख स्थल
राष्ट्रभक्ति का अभूतपूर्व वातावरण
डिजिटल भागीदारी का आग्रह
जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे www.harghartiranga.com पर तिरंगे के साथ सेल्फी अपलोड करें और इस राष्ट्रीय पर्व का हिस्सा बनें। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों तक अभियान की जानकारी पहुंचे और अधिकतम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो।