हरदोई, लक्ष्मी कान्त पाठक (वेब वार्ता)। जनपद हरदोई की थाना शाहाबाद पुलिस को स्वाट व सर्विलांस टीम की मदद से बड़ी सफलता हाथ लगी है। एक सप्ताह पूर्व ग्राम हुसेंपुर में हुई युवक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की वजह महज इतनी थी कि युवक ने आरोपियों को चोरी करते हुए पकड़ लिया था।
क्या है मामला?
दिनांक 19 जुलाई 2025 की रात शाहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम हुसेंपुर में स्थित सीमेंटेड ब्रिक्स निर्माण प्लांट के पास तेजा पुत्र रामसरन का शव बरामद हुआ था। तेजा प्लांट पर चौकीदारी करता था। किसी ने उसे ईंट और डंडों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया और शव को प्लांट के समीप फेंककर फरार हो गया।
पुलिस को जांच में पता चला कि हत्या से पहले प्लांट में लगे जनरेटर के तांबे के तार चोरी का प्रयास किया गया था, और मृतक ने विरोध किया था। इसी रंजिश में तेजा की निर्मम हत्या कर दी गई।
पुलिस को कैसे मिली सफलता?
स्वाट, सर्विलांस और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने घटना की गहन जांच करते हुए अशाराम निवासी पंडितपुरवा व रामसेवक निवासी मढ़िया कोतवाली देहात को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
उन्होंने बताया कि शराब पीने के बाद वे अपने एक अन्य साथी के साथ प्लांट से तांबा चोरी करने पहुंचे थे। तेजा ने विरोध किया तो उस पर ईंट व डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 02 डंडे और मृतक की साइकिल बरामद कर ली है।
एक अन्य मामले में भी आए थे सामने
पुलिस अधीक्षक हरदोई के अनुसार, अभियुक्त रामसेवक पहले भी थाना लोनार क्षेत्र में मारपीट के एक मामले में वांछित था, जिसमें उसने ट्यूबवेल पर सो रहे एक युवक पर जानलेवा हमला किया था। दोनों मामलों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने स्वाट टीम को लगाया था।
इनाम की घोषणा
इस महत्वपूर्ण सफलता पर पुलिस अधीक्षक हरदोई ने टीम को ₹25,000 का इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि जल्द ही तीसरे फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।