हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। विवेकानंद सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में इफको और आईआईएफडीसी के विक्रय प्रभारियों की बैठक हुई। बैठक में डीएम ने स्पष्ट कहा कि किसानों को यूरिया वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अपारदर्शिता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने को अनिवार्य बताया।
जिले में इफको के कुल 52 केंद्र संचालित हैं, लेकिन फिलहाल केवल 16 केंद्रों पर ही सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। डीएम ने निर्णय लिया कि यूरिया की आपूर्ति सबसे पहले उन्हीं केंद्रों पर की जाएगी, जहां निगरानी व्यवस्था उपलब्ध है। शेष केंद्रों को सीसीटीवी लगाने के बाद ही आपूर्ति दी जाएगी।
जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी और इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक आकाश चौबे को निर्देशित किया कि सोमवार को प्राप्त होने वाले 2600 मीट्रिक टन यूरिया में से पहले चरण में 15 मीट्रिक टन यूरिया उन्हीं केंद्रों को भेजा जाए जिन पर सीसीटीवी लगे हों। इसके बाद किसानों की मांग के अनुसार शेष आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने सभी विक्रय प्रभारियों को स्टॉक रजिस्टर और वितरण रजिस्टर नियमित रूप से मेंटेन रखने के आदेश दिए। साथ ही टोकन सिस्टम के जरिए आधार कार्ड और खतौनी के आधार पर यूरिया वितरण करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि किसी भी प्रकार की टैगिंग या ओवर प्राइसिंग की शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई होगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल त्रिपाठी, सहायक आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता तथा अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम उपस्थित रहे।