हरदोई, लक्ष्मी कान्त पाठक (वेब वार्ता)। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मानसिक स्वास्थ्य के लक्षण, उनके उपचार तथा मानसिक बीमारियों से जुड़े पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई।
विशेषज्ञों ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य शारीरिक स्वास्थ्य जितना ही आवश्यक है। अवसाद, तनाव और चिंता जैसी समस्याओं की समय रहते पहचान और उपचार से गंभीर रोगों से बचाव संभव है। मानसिक स्वास्थ्य व्यक्ति के संपूर्ण विकास और जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाता है।
कार्यक्रम में टेली-मानस हेल्पलाइन नंबर 14416 की भी जानकारी दी गई, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति 24 घंटे विशेषज्ञ परामर्श प्राप्त कर सकता है।
जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नामित शिक्षक इस प्रशिक्षण में शामिल हुए। विशेषज्ञों ने शिक्षकों को बताया कि विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना जरूरी है, क्योंकि कई बार बच्चे अपनी समस्या व्यक्त नहीं कर पाते। ऐसे में शिक्षक यदि लक्षण पहचान लें तो विद्यार्थियों को समय पर उचित मदद मिल सकती है।
इस अवसर पर मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. पंकज मिश्रा, अंशु सूरी, विकास गुप्ता, संजय वर्मा एवं वरुण कुमार मौजूद रहे।