Monday, January 26, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

हरदोई के एसपी नीरज कुमार जादौन बने अलीगढ़ के एसएसपी, सोनभद्र के एसपी अशोक कुमार मीणा को मिली हरदोई की कमान

हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को 16 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस क्रम में हरदोई के कड़े और निष्पक्ष छवि वाले पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन को अलीगढ़ का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नियुक्त किया गया है। वहीं, सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा को हरदोई का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है।

2015 बैच के आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार मीणा का जन्म 11 सितम्बर 1984 को राजस्थान के टोंक में हुआ। पुलिस सेवा में आने से पूर्व वे मरीन इंजीनियर रह चुके हैं। मीणा को तेजतर्रार, अच्छी पुलिसिंग और अपराध नियंत्रण के मामले में बेहद सशक्त एवं सकारात्मक छवि वाला अधिकारी माना जाता है। वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने और जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए भी प्रसिद्ध हैं।

इससे पहले वे सहारनपुर (ग्रामीण), फर्रुखाबाद, फतेहगढ़ और शाहजहांपुर जैसे महत्वपूर्ण जिलों में बतौर एसपी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वर्ष 2020 में उन्हें पहली बार फर्रुखाबाद में एसपी की जिम्मेदारी मिली थी। 23 जून 2023 को वे शाहजहांपुर के एसपी बने और बाद में सोनभद्र का प्रभार संभाला। अब हरदोई की कमान मिलने के बाद उनसे जिले में पुलिसिंग को और प्रभावी व संवेदनशील बनाने की उम्मीद की जा रही है।

नीरज कुमार जादौन ने 13 जुलाई 2024 को हरदोई के एसपी का चार्ज संभाला था। एक साल दो माह पाँच दिन के कार्यकाल में उन्होंने अपराध नियंत्रण और पुलिसिंग को सुदृढ़ बनाने के लिए कई कड़े कदम उठाए। विभाग में अनुशासन कायम रखने के लिए उन्होंने कई पुलिसकर्मियों को निलंबित किया और कुछ पर मुकदमे भी दर्ज कराए।

उनकी सक्रियता और जनता के बीच गहरी पैठ के कारण ही हरदोई में उनकी सख़्त व निष्पक्ष छवि बनी। अब उनके अलीगढ़ के एसएसपी बनने की खबर पुलिस महकमे व आमजन के बीच चर्चा का विषय है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles