हरदोई, लक्ष्मी कान्त पाठक(वेब वार्ता)। पुलिस अधीक्षक हरदोई ने आज रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित शुक्रवार परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जवानों की शारीरिक फिटनेस, अनुशासन और ड्यूटी के प्रति सजगता की बारीकी से समीक्षा की। एसपी ने जवानों को समयबद्धता बनाए रखने और अपने कर्तव्यों के प्रति पूरी निष्ठा से कार्य करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के बाद एसपी ने आरटीसी बैरक व पुलिस मेस का भी दौरा किया। यहां उन्होंने साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता और रहने की व्यवस्था का जायजा लेते हुए सुविधाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने आरटीसी रिक्रूट्स से व्यक्तिगत बातचीत कर उनकी ट्रेनिंग, उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली।
एसपी ने जवानों को कठिन परिश्रम और समर्पण के साथ प्रशिक्षण लेने की प्रेरणा देते हुए कहा कि फिटनेस और अनुशासन पुलिस बल की सबसे बड़ी ताकत है। इस मौके पर सहायक पुलिस अधीक्षक लाइन, क्षेत्राधिकारी हरियावां, प्रतिसार निरीक्षक सहित पुलिस लाइन के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।