हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के गिगियानी मोहल्ला में मंगलवार सुबह एक कच्ची दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में करीब 50 बकरियां मलबे में दबकर मर गईं, जिससे पशुपालक को लगभग ढाई लाख रुपये का भारी नुकसान हुआ है।
यह दुखद घटना मोहल्ला निवासी खालिद कुरैशी उर्फ नन्हे मियां के घर की है, जो वर्षों से बकरी पालन का कार्य करते हैं। सोमवार रात को उन्होंने लगभग 55 बकरियों को बाड़े में बांधकर रखा था। मंगलवार सुबह करीब 6:30 बजे अचानक बाड़े की कच्ची दीवार भरभरा कर गिर गई और सभी बकरियां उसके नीचे दब गईं।
35 से अधिक बकरियों के शव निकाले जा चुके
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग मलबा हटाकर बकरियों को निकालने में जुट गए। अब तक 35 से अधिक बकरियों के शव निकाले जा चुके हैं, जबकि बचाव कार्य अभी भी जारी है।
ढाई लाख रुपये से अधिक का नुकसान
खालिद कुरैशी ने बताया कि मरने वाली बकरियां व्यापार योग्य थीं और उनका बाजार मूल्य करीब ₹2.5 लाख से अधिक था। इससे उन्हें गहरा आर्थिक झटका लगा है। घटना की जानकारी पाकर क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचे और क्षति का आंकलन शुरू किया।
स्थानीय लोगों ने की प्रशासन से मुआवजे की मांग
घटना के बाद से मोहल्ले में सन्नाटा और शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रभावित परिवार को प्रशासन द्वारा उचित आर्थिक सहायता देने की मांग की है। प्रशासन ने राहत प्रक्रिया आरंभ कर दी है और घटना की रिपोर्ट तैयार की जा रही है।