हरदोई, लक्ष्मीकांत पाठक (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। पचदेवरा थाना क्षेत्र के सेढामऊ गांव के पास गंगा एक्सप्रेसवे अंडरपास के निकट दक्ष इंटरनेशनल स्कूल, अल्लाहगंज (शाहजहांपुर) की मिनी स्कूल वैन सामने से आ रही बाइक से टकराकर पलट गई। वैन में सवार सभी 22 बच्चे घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत बेहद गंभीर है।
गंभीर रूप से घायल बच्चों के नाम
शिवांश पुत्र विकेश सिंह
यश प्रताप सिंह पुत्र नवनीत सिंह
केशव पुत्र शक्ति सिंह (निवासी घसे व ग्राम गिरधरपुर)
तीनों को परिजनों ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं बाइक चालक फरमान, निवासी जलालाबाद (शाहजहांपुर) भी गंभीर रूप से घायल हुआ। वह पेशे से फेरी लगाने का काम करता है।
हादसा कैसे हुआ?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वैन तेज रफ्तार में थी और अचानक सामने से आ रही बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार कई मीटर तक सड़क पर घिसटता चला गया। टक्कर के बाद वैन असंतुलित होकर पलट गई, जिससे बच्चों को चोटें आईं।
पुलिस और ग्रामीणों की त्वरित मदद
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के ग्रामीण और राहगीर तुरंत मदद के लिए दौड़े और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
लापरवाही का आरोप
स्थानीय लोगों का कहना है कि वैन चालक तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चला रहा था। यदि गति नियंत्रित होती, तो यह बड़ा हादसा टल सकता था।