हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक | वेब वार्ता
हरदोई जिले के सवायजपुर थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर को लेकर चले आ रहे पुराने विवाद ने एक युवक की जान ले ली। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने खेत में बने छप्पर में सो रहे युवक की गला कसकर हत्या कर दी थी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी 8 मुकदमे दर्ज हैं। वर्तमान हत्या प्रकरण में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। विवेचना जारी है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।
घटना का पूरा विवरण
मृतक के भाई विपिन कंटियार पुत्र प्रकाश चंद्र ने थाना सवायजपुर में तहरीर दी कि उनका भाई नितिन उर्फ गोविंद गांव के बाहर खेतों में बने छप्पर में सो रहा था। अज्ञात व्यक्ति ने उसकी हत्या कर दी। तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 231/25, धारा 103(1) BNSS के तहत दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जांच में पुलिस ने गौरव सिंह उर्फ भोला सिंह पुत्र शिवकिशोर सिंह (निवासी फतेपुर) को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि मृतक नितिन ने उसके पिता के पास अपना ट्रैक्टर गिरवी रखकर रुपये लिए थे। ट्रैक्टर वापस मांगने और रुपये धीरे-धीरे चुकाने को लेकर दोनों में कहासुनी हुई थी। इसी रंजिश में आरोपी मौके से गया और बाद में लौटकर सोते समय नितिन की गला कसकर हत्या कर दी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। साक्ष्यों और गवाहों के बयानों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी का आपराधिक इतिहास
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी गौरव सिंह उर्फ भोला सिंह के खिलाफ पूर्व में 8 मुकदमे दर्ज हैं। यह हत्या पुरानी रंजिश का परिणाम थी।
पुलिस ने कहा कि ऐसे अपराधों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें
ये भी पढ़ें: इंदौर जल संकट और पत्रकार से अभद्रता: सवालों पर सत्ता




