हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक | वेब वार्ता
हरदोई जिले के थाना टड़ियावां क्षेत्र में बुधवार देर रात पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक शातिर पशु तस्कर गुड्डू को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। जवाबी फायरिंग में आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके से अवैध असलहा, धारदार हथियार और गौवंश भी बरामद किया है।
#HardoiPolice
थाना टड़ियावां पुलिस टीम द्वारा एक शातिर पशु तस्कर को पुलिस मुठभेड़ में एक अवैध तमंचा, दो अदद चाकू, एक अदद बाका व एक गौवंश सहित गिरफ्तार करने के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी हरियावां श्री अजीत चौहान की बाइट-#UPPolice pic.twitter.com/osmF85GJs9— Hardoi Police (@hardoipolice) January 21, 2026
गौकशी की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हुआ फायर
पुलिस के अनुसार, 21 जनवरी 2026 की रात जिले में अपराध नियंत्रण और गौकशी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति गोपामऊ रोड से शंकरपुर पुलिया की ओर गौकशी के इरादे से जा रहे हैं। सूचना पर पहुंची टड़ियावां थाना पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की।
पुलिस को देखकर संदिग्धों ने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
घायल आरोपी गुड्डू पर दर्ज हैं 11 आपराधिक मुकदमे
घायल अभियुक्त की पहचान गुड्डू पुत्र ईद्दू, निवासी कस्बा गोपामऊ, थाना टड़ियावां, जनपद हरदोई के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान पुलिस को उसके पास से 01 अवैध तमंचा (.315 बोर), 01 जिंदा कारतूस, 01 खोखा कारतूस, 02 चाकू, 01 बांका तथा 01 गौवंश बरामद हुआ।
पुलिस ने बताया कि गुड्डू पर पहले से ही 11 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गौकशी, अवैध असलहा रखने और मारपीट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। घायल आरोपी को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस की दबिश जारी, फरार साथियों की तलाश
पुलिस ने फरार हुए अन्य अभियुक्तों की तलाश के लिए कॉम्बिंग अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने घटना की जानकारी लेते हुए टड़ियावां थाना प्रभारी को सराहनीय कार्यवाही के लिए प्रशंसा की है और निर्देश दिए हैं कि गौकशी में संलिप्त गिरोहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखी जाए।
- थाना टड़ियावां क्षेत्र में पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़।
- मुख्य आरोपी गुड्डू के पैर में लगी गोली, मौके से गिरफ्तार।
- अवैध असलहा, हथियार और गौवंश बरामद, बाकी साथी फरार।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हरदोई जिले में गौकशी और अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह की गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसी कार्रवाइयाँ आगे भी जारी रहेंगी।
👉 हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें – Web Varta
ये भी पढ़ें: कछौना: बी-टैक्स सहकारी समिति की जमीन पर कब्जे की कोशिश नाकाम, एसडीएम नारायणी भाटिया ने दिए सख्त निर्देश





[…] ये भी पढ़ें: हरदोई: पुलिस मुठभेड़ में शातिर पशु तस्… […]
[…] ये भी पढ़ें: हरदोई: पुलिस मुठभेड़ में शातिर पशु तस्… […]