हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक | वेब वार्ता
जनपद हरदोई में पशु चोरी की घटनाओं पर शिकंजा कसते हुए थाना सवायजपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चार शातिर पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक चोरी की भैंस, ₹1.30 लाख नकद, चोरी में प्रयुक्त पिकअप डाला और अवैध असलहे बरामद किए हैं।
चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़
पुलिस अधीक्षक हरदोई के निर्देश पर गठित टीम द्वारा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान वृंदावन चौराहे पर एक पिकअप डाला को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक वाहन को गंगा एक्सप्रेस-वे की ओर मोड़कर भागने लगा।
पीछा किए जाने पर गंगा एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन पर पिकअप सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो अभियुक्त—बुधपाल उर्फ नन्हकू और देवेन्द्र उर्फ हग्गू—दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गए।
चार अभियुक्त गिरफ्तार, भारी बरामदगी
थाना सवायजपुर पुलिस टीम द्वारा जनपद में घटित पशु चोरी की विभिन्न घटनाओं से संबंधित 04 शातिर पशु तस्कर अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में एक चोरी की भैंस, 130000/- रुपये नगदी, चोरी का पिकअप डाला व अवैध शस्त्रों सहित गिरफ्तार के सम्बन्ध में सीओ हरपालपुर श्री सत्येन्द्र सिंह की बाइट- pic.twitter.com/bvjCGYIFvn
— Hardoi Police (@hardoipolice) January 25, 2026
मौके से दो अन्य अभियुक्त रतीपाल और रितिक को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की भैंस, ₹1,30,000 नकद, चोरी का पिकअप डाला, चार तमंचे 315 बोर, जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किए हैं। घायल अभियुक्तों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
पूछताछ में कबूला संगठित गिरोह
पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे दिन में पशुओं की रेकी करते थे और रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। बरामद पिकअप डाला 23/24 जनवरी 2026 की रात थाना बेहटा गोकुल क्षेत्र से चोरी किया गया था।
- एक चोरी की भैंस बरामद
- ₹1.30 लाख नकद जब्त
- चार अवैध तमंचे व कारतूस बरामद
पुलिस के अनुसार अभियुक्त बुधपाल पहले भी कई मामलों में वांछित चल रहा था। अन्य मामलों में भी आरोपियों की संलिप्तता की जांच की जा रही है।
👉 ताज़ा क्राइम और यूपी न्यूज़ के लिए हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें – Web Varta
ये भी पढ़ें:





[…] […]