Monday, January 26, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूकता रैली, डीएम ने दिलाई मतदान की शपथ

हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक | वेब वार्ता

16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को हरदोई में मतदाता जागरूकता को लेकर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर से निकाली गई जागरूकता रैली ने आमजन को मतदान के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया। आईटीआई कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को लोकतांत्रिक मूल्यों की शपथ दिलाई।

कलेक्ट्रेट से निकली मतदाता जागरूकता रैली

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली कलेक्ट्रेट परिसर से प्रारम्भ होकर सोल्जर बोर्ड चौराहा, सिनेमा चौराहा होते हुए आईटीआई कॉलेज परिसर में सम्पन्न हुई।

डीएम ने दिलाई राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ

आईटीआई कॉलेज परिसर में आयोजित भव्य कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी अनुनय झा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई।

  • लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा बनाए रखने का संकल्प
  • स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता
  • बिना किसी भेदभाव के निर्भीक होकर मतदान करने का संकल्प

लोकतंत्र को सशक्त बनाने का आह्वान

जिलाधिकारी अनुनय झा ने अपने संबोधन में कहा कि मतदान का अधिकार प्रत्येक मतदाता का संवैधानिक अधिकार है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने, देश को नई दिशा देने एवं आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक निर्वाचन में स्वयं तथा अपने पूरे परिवार के साथ मतदान अवश्य करना चाहिए।

उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, सुपरवाइजर, दिव्यांगजन एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं लखनऊ से आए सांस्कृतिक दल द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रमों की उपस्थित जनसमूह ने तालियों के साथ सराहना की।

बड़ी संख्या में अधिकारी व छात्र रहे मौजूद

कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी सदर सुशील कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी अरुणिमा श्रीवास्तव, पूनम भारस्कर, कृषि उप निदेशक सतीश कुमार पाण्डेय, अर्थ एवं संख्याधिकारी रामप्रकाश वर्मा, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा सहित बीएलओ, सुपरवाइजर, गणमान्य नागरिक, एनसीसी, स्काउट एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

📲 वेब वार्ता से जुड़े रहने के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें।

ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026: यूपी में ‘संडे ऑन साइकिल’ और पदयात्रा, युवाओं से वोट की अपील

Author

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles