हरदोई, लक्ष्मीकांत पाठक (वेब वार्ता)। आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए विद्युत और कृषि विभाग की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। बैठक में विद्युत आपूर्ति की समस्याओं और कृषि विभाग के कार्यों पर विस्तृत चर्चा हुई।
विद्युत आपूर्ति पर जोर
मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि अधिकांश शिकायतें ट्रांसफार्मर खराब होने, जर्जर तार, टूटे पोल और रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति न होने से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में यह समस्या अधिक देखने को मिलती है। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्थानीय स्तर पर होने वाले विद्युत फाल्ट का निस्तारण प्राथमिकता और शीघ्रता से किया जाए।
जनसंपर्क और जवाबदेही
मंत्री ने स्पष्ट किया कि अधिकारी उपभोक्ताओं के फोन अवश्य रिसीव करें और सही जानकारी उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं से लगातार संवाद बनाए रखते हुए निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
विधायक का सुझाव
बैठक में विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान गांवों में कैंप लगाकर किया जाए। साथ ही शहर, तहसील, ब्लॉक और ग्रामीण इलाकों में रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित हो।
कृषि विभाग की समीक्षा
बैठक में खाद की उपलब्धता और वितरण पर भी चर्चा हुई। मंत्री और विधायक ने निर्देश दिए कि किसानों को खाद की उपलब्धता सुगमता से सुनिश्चित कराई जाए और वितरण पारदर्शी रहे।
जिलाधिकारी की जानकारी
जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि जनपद में खाद टोकन व्यवस्था के आधार पर केंद्रों पर वितरित की जा रही है। उन्होंने कहा कि बैठक में दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा और विभागीय अधिकारी टीम भावना से कार्य करें।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल त्रिपाठी, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, पी.के. वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।