Wednesday, January 14, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

हरदोई में मनरेगा बचाओ संग्राम तेज: निजामपुर में कांग्रेस की चौपाल, मजदूरी 400 रुपये करने की जोरदार मांग

हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक | वेब वार्ता 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर चलाए जा रहे मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान के तहत हरदोई सदर विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी एवं पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह सोमवंशी के नेतृत्व में विकास खंड बावन की ग्राम पंचायत निजामपुर में मनरेगा मजदूरों के साथ एक बड़ी चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल का आयोजन पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कमल सिंह और पूर्व न्याय पंचायत अध्यक्ष यूसुफ खान ने किया।

मजदूरी 400 रुपये करने की मांग, मनरेगा को कमजोर करने का विरोध

चौपाल को संबोधित करते हुए आशीष कुमार सिंह सोमवंशी ने कहा कि मनरेगा करोड़ों ग्रामीण मजदूरों के स्वाभिमान और आजीविका से जुड़ी महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मनरेगा को कमजोर करने की कोशिशें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। उन्होंने मांग की कि मनरेगा में किए गए सभी प्रतिकूल बदलाव तत्काल वापस लिए जाएं, काम के संवैधानिक अधिकार की पूर्ण बहाली हो, न्यूनतम मजदूरी 400 रुपये प्रतिदिन तय की जाए और मजदूरों को रोजगार की सुनिश्चित गारंटी दी जाए।

उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में मनरेगा ने लगभग 30 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने में अहम भूमिका निभाई थी। कोरोना काल के दौरान यह योजना गरीबों और जरूरतमंदों के लिए संजीवनी साबित हुई थी।

पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कमल सिंह का बयान

पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कमल सिंह ने कहा कि मनरेगा को लाने और लागू करने में कांग्रेस पार्टी का ऐतिहासिक योगदान रहा है। यह केवल किसी एक राजनीतिक दल का नहीं, बल्कि देशहित और जनहित से जुड़ा कानून है। उन्होंने मौजूदा सरकार पर आरोप लगाया कि इस कानून को कमजोर कर किसानों, श्रमिकों और भूमिहीन ग्रामीण गरीबों के हितों पर सीधा हमला किया जा रहा है।

पूर्व जिला सचिव राजेश पांडेय का आरोप

पूर्व जिला सचिव राजेश पांडेय ने कहा कि मौजूदा सरकार ने मनरेगा को कमजोर कर गरीबों के हितों पर सीधा हमला किया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस अभियान को घर-घर तक पहुंचाएं और मनरेगा बचाने के लिए एकजुट हों।

चौपाल में मौजूद प्रमुख कार्यकर्ता

चौपाल में पूर्व न्याय पंचायत अध्यक्ष यूसुफ खान, हारिस खान, समद खान, छोटेलाल, राजेश वर्मा, राकेश कटारिया, रामरतन वर्मा, शिव सरन, राजेश राठौर, श्रवण कुमार, संजीव यादव, नरवीर यादव, शादाब खान, रहमत अली, शमशेर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं मनरेगा मजदूर उपस्थित रहे। सभी ने मनरेगा बचाने और मजदूरी बढ़ाने के संकल्प को दोहराया।

प्रमुख मांगें एक नजर में

मांगविवरण
न्यूनतम मजदूरी400 रुपये प्रतिदिन
प्रतिकूल बदलावतत्काल वापस लिए जाएं
काम का अधिकारसंवैधानिक रूप से पूर्ण बहाली
रोजगार की गारंटीमजदूरों को सुनिश्चित रोजगार
मनरेगा योजनाकमजोर करने की कोशिशों का विरोध
मनरेगा गरीबों का सहारा, कांग्रेस का संकल्प

मनरेगा करोड़ों ग्रामीण मजदूरों का सहारा है। कांग्रेस पार्टी ने इस योजना को बचाने और मजदूरी बढ़ाने के लिए संग्राम तेज कर दिया है। आशीष कुमार सिंह सोमवंशी के नेतृत्व में निजामपुर की चौपाल से एक बार फिर साफ संदेश गया कि मनरेगा को कमजोर नहीं होने दिया जाएगा। मजदूरी 400 रुपये करने और रोजगार की गारंटी देने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर पहुंच रहे हैं। यह अभियान न केवल मजदूरों के हक की लड़ाई है, बल्कि ग्रामीण भारत की आजीविका और सम्मान की रक्षा का भी संकल्प है।

हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें

ये भी पढ़ें: हरदोई: राष्ट्रीय युवा दिवस पर राजकीय इंटर कॉलेजों में विधिक साक्षरता शिविर, वाद-विवाद व निबंध प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles