हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। जनपद हरदोई के कस्बा कछौना में बुधवार को भव्य शोभायात्रा और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापना के साथ 14वें श्री गणेश महोत्सव का शुभारंभ हुआ। इस सात दिवसीय उत्सव में जनसैलाब उमड़ पड़ा और पूरा कस्बा “गणपति बप्पा मोरया” के जयघोष से गूंज उठा।
श्रद्धालुओं से सजी थी शोभायात्रा
बुधवार सुबह कस्बे के मुख्य मार्ग श्रद्धालुओं से भर गए, जो गणेश प्रतिमा की झांकी और शोभायात्रा के दर्शनों को उत्सुक थे। जगह-जगह श्रद्धालु भगवान गणेश की झलक पाने के लिए उमड़ पड़े। शोभायात्रा में भक्ति के रंग और उत्साह का अनूठा संगम देखने को मिला।
मिश्रा बंधुओं की मनमोहक प्रस्तुति
प्रयागराज से पधारे मिश्रा बंधुओं ने गीत-संगीत और सुंदरकांड पाठ की ऐसी मनमोहक प्रस्तुति दी कि सभी श्रद्धालु भक्ति में झूम उठे। उनकी मधुर वाणी और सुरों ने पूरे वातावरण को दिव्य और भक्तिमय बना दिया।
मिश्रा बंधुओं की संगीतमय सुंदरकांड प्रस्तुति ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया और श्रद्धालु झूम उठे।
सात दिन तक चेलेगा महोत्सव
यह सात दिवसीय महोत्सव 27 अगस्त से 2 सितंबर 2025 तक चलेगा। पुरानी बाजार स्थित गोल बिल्डिंग के पास सजे पंडाल में प्रतिदिन सुबह 9:30 बजे से देर रात तक आरती, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
मौजूद रहे ये गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर श्री सोमेश्वर महादेव सेवादार समिति के अध्यक्ष अनूप गुप्ता ‘बबलू’, प्रयोजक उद्यमी सुनील अग्रवाल व अनिल अग्रवाल, नगर अध्यक्ष राधारमण शुक्ला ‘पंकज’, संस्थापक नेताजी राव मराठा सहित विपुल गुप्ता, तुलसी गुप्ता, पिंकी गुप्ता, बाराती गुप्ता, छोटे शुक्ला, मनोज पांडेय, विशाल गुप्ता, श्यामजी गुप्ता ‘अंशु’, गोपाल जी गुप्ता, अंकुल सोनी और पी.डी. टेलीकॉम के संचालक हरिशरण गुप्ता व हरिओम गुप्ता मौजूद रहे।
इसके अलावा, सुनील सोनी, क्रांतिवीर सिंह ‘रैना भैया’, शिव नारायण सिंह, व्यापार मंडल के संरक्षक रामखेलावन गुप्ता, अध्यक्ष रवि गुप्ता सहित बड़ी संख्या में व्यापारी, सभासद और श्रद्धालु उपस्थित रहे।