हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में जिलाधिकारी अनुनय झा ने आमजन की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को त्वरित तथा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान कुल 96 शिकायतें दर्ज की गईं।
मुख्य कार्रवाई और समाधान:
वृद्धावस्था, निराश्रित महिला और दिव्यांग पेंशन हेतु पात्र लोगों का पंजीकरण किया गया।
70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड मौके पर बनाए गए।
दो बच्चों को बाल सेवा योजना का लाभ उपलब्ध कराया गया।
दिव्यांग यादवेन्द्र का तत्काल पेंशन पंजीकरण किया गया।
जिलाधिकारी के निर्देश:
अंश निर्धारण और पैमाइश से जुड़े प्रकरणों में किसी भी प्रकार की देरी न हो।
भूमि विवादों के स्थायी समाधान के लिए थाकबंदी मामलों का त्वरित निस्तारण किया जाए।
चकरोड पर अवैध कब्जे की शिकायतों को गंभीरता से लेकर तुरंत कार्रवाई करें।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर एसडीएम नियमित निगरानी रखें और प्रभावित परिवारों को हर संभव राहत उपलब्ध कराएँ।
जनसुनवाई में उप जिलाधिकारी गरिमा सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और सभी शिकायतों के त्वरित निस्तारण में सहयोग किया।