हरदोई, लक्ष्मीकांत पाठक (वेब वार्ता)। जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अनुनय झा ने कहा कि जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर पूरी सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा। इसके लिए 06 सितंबर 2025 तक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। अभियान के दौरान शराब माफियाओं और तस्करों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पांच संयुक्त टीमें गठित
अभियान को प्रभावी बनाने के लिए आबकारी, पुलिस और प्रशासन की पांच संयुक्त टीमें बनाई गई हैं:
टीम संख्या-1: उप जिलाधिकारी सदर, आबकारी निरीक्षक सदर, क्षेत्राधिकारी सदर व स्टाफ।
टीम संख्या-2: उप जिलाधिकारी शाहाबाद, आबकारी निरीक्षक शाहाबाद, क्षेत्राधिकारी शाहाबाद।
टीम संख्या-3: उप जिलाधिकारी संडीला, आबकारी निरीक्षक संडीला, क्षेत्राधिकारी संडीला व स्टाफ।
टीम संख्या-4: उप जिलाधिकारी बिलग्राम, आबकारी निरीक्षक बिलग्राम, क्षेत्राधिकारी बिलग्राम व स्टाफ।
टीम संख्या-5: उप जिलाधिकारी सवायजपुर, आबकारी निरीक्षक सवायजपुर, क्षेत्राधिकारी सवायजपुर व स्टाफ।
गैंगस्टर एक्ट व गुंडा एक्ट से कार्रवाई
जिलाधिकारी ने बताया कि अवैध शराब कारोबार में शामिल माफियाओं और तस्करों की सूची पहले ही तैयार की जा चुकी है। इनके खिलाफ आवश्यकतानुसार गैंगस्टर एक्ट और गुंडा एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई होगी।
रोजाना दबिश व वाहनों की चेकिंग
अभियान के दौरान प्रत्येक टीम प्रतिदिन दबिश देगी। संदिग्ध वाहनों की सघन व सूक्ष्म चेकिंग की जाएगी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी दशा में जनपद में अवैध शराब की तस्करी नहीं होने दी जाएगी।
टोल फ्री और व्हाट्सएप नंबर
जिलाधिकारी ने कहा कि आम जनता अवैध मदिरा के निर्माण व बिक्री की सूचना बिना किसी भय के टोल फ्री नंबर 14405 और व्हाट्सएप नंबर 9454466019 पर दे सकती है। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी आबकारी दुकानों पर इन नंबरों का अंकन अनिवार्य रूप से कराया जाए।
विभागीय समन्वय
डीएम ने कहा कि अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए टीमें परिवहन, राज्य कर, वन विभाग और परिवहन निगम अधिकारियों से भी समन्वय करेंगी। साथ ही संबंधित थानों की पुलिस बल का सहयोग लेते हुए कार्रवाई की जाएगी।
चेतावनी
जिलाधिकारी अनुनय झा ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि अभियान में किसी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह अभियान जनता के स्वास्थ्य और सुरक्षा हित में है, इसलिए अधिकारी पूरी जिम्मेदारी और मनोयोग से कार्य करें।