Monday, December 22, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

हरदोई में अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी का गला काटकर की नृशंस हत्या

हरदोई (लक्ष्मीकान्त पाठक)। उत्तर प्रदेश के थाना बेहटा गोकुल क्षेत्र में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। अवैध संबंधों के शक में एक पति ने अपनी पत्नी का गला गड़ासे से काटकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान रीता (40) के रूप में हुई है।

सूत्रों के अनुसार, शनिवार शाम पति-पत्नी के बीच अवैध संबंधों के शक को लेकर जमकर विवाद हुआ। इस पर रीता ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी वहां से फरार हो गया।

हालांकि, रात करीब 1 बजे आरोपी चोरी-छिपे घर लौटा और गहरी नींद में सो रही पत्नी पर गड़ासे से हमला कर दिया। एक ही वार में रीता की मौके पर मौत हो गई।

बेटी की दर्दनाक गवाही

मृतका की बड़ी बेटी रंजना के अनुसार, पिता को मां पर लंबे समय से शक था और वह उन्हें मंदिर जाने से भी रोकते थे। इसी बात को लेकर शनिवार को भी विवाद हुआ था। पुलिस के लौटने के बाद बच्चे अपने-अपने कमरों में सो गए। देर रात पिता लौटे और मां का गला काट दिया।
सुबह करीब 4 बजे जब वह मां के कमरे में गई तो चारपाई पर खून से लथपथ शव देखकर दंग रह गई।

पूर्व-नियोजित हत्या की आशंका

परिजनों का कहना है कि आरोपी कई दिनों से गड़ासा धार दे रहा था और हत्या की योजना बना रहा था। चूंकि आरोपी दांती-गड़ासे बनाने का काम करता था, इसलिए किसी को उस पर शक नहीं हुआ। झगड़े के बाद उसे मौका मिल गया और उसने यह नृशंस वारदात कर डाली।

पुलिस की कार्रवाई

सीओ हरपालपुर सतेंद्र सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।

 

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles