मंडी परिषद से लेकर छात्रावास निर्माण तक तेजी लाने के निर्देश
हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। विवेकानंद सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक के दौरान उन्होंने मंडी परिषद में चल रहे कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।
जिलाधिकारी के प्रमुख निर्देश
थाना हरपालपुर के आवासीय भवन का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराया जाए, ताकि पुलिस बल को बेहतर आवासीय सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
कारागार परिसर में जारी निर्माण कार्यों में तेजी लाने को कहा, जिससे सुविधाओं का विस्तार जल्द संभव हो।
उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम को विशेष निर्देश — बालिका छात्रावास माधोगंज के निर्माण में प्राथमिकता के आधार पर तेजी लाने और गुणवत्ता मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए।
कड़ी चेतावनी
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि:
“अनावश्यक देरी पर जिम्मेदार एजेंसी और अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।”
बैठक में मौजूद अधिकारी
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सानिया छाबड़ा सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।