Monday, October 20, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

हरदोई: नंगे पांव, बेल्ट उतार कर डीएम-एसपी ने किया सकाहा मंदिर का भ्रमण

श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)।
श्रावण मास के दौरान निकलने वाली कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराने हेतु हरदोई जिले के जिलाधिकारी अनुनय झा एवं पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने सोमवार को थाना बेहटा गोकुल क्षेत्र स्थित सकाहा मंदिर का दौरा किया।

मंदिर परिसर की गरिमा को सम्मान देते हुए दोनों अधिकारी नंगे पांव और कमर से बेल्ट उतारकर मंदिर पहुंचे। उन्होंने मंदिर प्रांगण के साथ-साथ प्रमुख मार्गों और सुरक्षा बिंदुओं का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां तैनात अधिकारियों से उन्होंने यात्रा को लेकर आवश्यक जानकारियां प्राप्त कीं।

यात्रा मार्गों की सुरक्षा के लिए दिए गए निर्देश:

  • पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित हो।

  • किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए रेस्पॉन्स टीम सतर्क रहे।

  • चिकित्सा सुविधा, पेयजल, साफ-सफाई और यातायात प्रबंधन की मुकम्मल व्यवस्था हो।

आमजन से सहयोग की अपील

जिलाधिकारी एवं एसपी ने आमजन से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि,

“यह प्रशासन और जनता की साझा ज़िम्मेदारी है कि श्रावण मास की यह पवित्र परंपरा शांतिपूर्ण और श्रद्धा के साथ सम्पन्न हो।”

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles