हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने शनिवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बैरकों का जायजा लेते हुए कैदियों से संवाद किया और रोस्टर के अनुसार पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जेल अस्पताल का भी जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि बीमार कैदियों का तत्काल इलाज कराया जाए और किसी भी स्तर पर कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कैदियों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह से व्यवस्थित रहें।
वहीं, पुलिस अधीक्षक ने जेल प्रशासन को सख्त निर्देश दिए कि जेल की सुरक्षा व्यवस्था हर हाल में कड़ी रखी जाए। उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को सतर्क रहने और सभी व्यवस्थाओं पर नियमित निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय जेल अधीक्षक अमन कुमार सिंह, जेलर योगेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।