Sunday, October 19, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

जिलाधिकारी ने CSR मद से हो रहे कार्यों की समीक्षा की, औद्योगिक इकाइयों को दिए निर्देश

हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में गुरुवार को विवेकानंद सभागार में कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) मद से कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, संबंधित विभागीय अधिकारी, डीसीएम श्रीराम ग्रुपडालमिया ग्रुप की चीनी मिलों सहित जनपद में स्थापित सभी वृहद औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने समीक्षा में क्या कहा?
बैठक में जिलाधिकारी ने औद्योगिक इकाइयों द्वारा CSR मद से जनपद में कराए गए जनकल्याणकारी कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, पेयजल, पर्यावरण संरक्षण और ग्रामीण विकास जैसे विभिन्न क्षेत्रों में हुए कार्यों की सराहना करते हुए, प्रदेश के अन्य जिलों में CSR से किए गए सफल कार्यों के उदाहरण भी प्रस्तुत किए।

प्रस्तावित कार्यों पर चर्चा
बैठक के दौरान आगामी प्रस्तावित कार्यों पर भी विचार-विमर्श किया गया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि औद्योगिक इकाइयां अगले माह होने वाली बैठक में विभागीय प्रस्तावों का चयन कर उपस्थित हों, ताकि जनपद में अधिक से अधिक जनहितकारी योजनाओं को CSR मद से क्रियान्वित कराया जा सके।

जिलाधिकारी का संदेश
जिलाधिकारी ने कहा कि CSR का उद्देश्य केवल कानूनी दायित्व नहीं बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व निभाना है। औद्योगिक इकाइयों को जनपद के विकास में अपनी सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles