हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई, जिसमें आगामी 06 व 07 सितम्बर को दो पालियों में होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET परीक्षा 2025) की तैयारियों की समीक्षा की गई।
डीएम ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कर ली जाएं। निर्बाध विद्युत आपूर्ति, सीसीटीवी कैमरे और क्लाक रूम की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि परीक्षा को पूरी शुचिता और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराया जाए तथा सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाए।
जिलाधिकारी ने कहा – “परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा, सभी केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए।”
उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) को निर्देशित किया कि परीक्षा से पहले सभी स्तर की बैठकें आयोजित कर ली जाएं। केंद्र व्यवस्थापक और अंतरीक्षक समय से अपने-अपने केंद्रों पर पहुंचें। जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को आदेश दिया गया कि परीक्षा शुरू होने से पहले अपने-अपने केंद्रों का निरीक्षण कर लें।
डीएम ने यह भी कहा कि केंद्रों पर तैनात प्रबंधक और अध्यापक परीक्षार्थियों के साथ मानवीय व्यवहार अपनाएं। पुलिस कर्मियों की तैनाती केवल केंद्र के बाहर रहेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सान्या छावड़ा, अपर जिलाधिकारी/नोडल अधिकारी प्रियंका सिंह, डीआईओएस, बीएसए, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम समेत सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) के दृष्टिगत सेक्टर मजिस्ट्रेट,सेक्टर मजिस्ट्रेट,केंद्र व्यवस्थापक व अन्य संबंधितों के साथ महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई,परीक्षा को सुचितापूर्ण नकलविहीन,पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।@CMOfficeUP @InfoDeptUP pic.twitter.com/bME3P0Pvpr
— DM Hardoi (@dmhardoi) August 30, 2025