हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी अनुनय झा ने आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुना। इस दौरान कुल 43 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि पैमाइश और अंश निर्धारण के प्रकरणों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की देरी न हो। भूमि विवादों के स्थायी समाधान के लिए थाकबंदी मामलों का त्वरित निस्तारण कराने के भी निर्देश दिए। साथ ही चकरोड व सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही के आदेश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा – “जनता की शिकायतों के समाधान में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
जनसुनवाई के दौरान एक महिला को निराश्रित महिला पेंशन से जोड़ा गया, जबकि 04 बच्चों को बाल सेवा योजना से लाभान्वित कराया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) प्रियंका सिंह, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
आज जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण की शासन की मंशानुरूप कलेक्ट्रेट हरदोई में जन सुनवाई के दौरान कुल 43 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनके त्वरित निस्तारण के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये गए।@CMOfficeUP @InfoDeptUP @UPGovt pic.twitter.com/YtgN4nukMX
— DM Hardoi (@dmhardoi) August 30, 2025