आँगनबाड़ी केंद्रों पर नवाचार, उपस्थिति निगरानी और योजनाओं के लाभ सुनिश्चित करने पर जोर
हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। विवेकानंद सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि आँगनबाड़ी केंद्रों पर नवाचारों को बढ़ावा दिया जाए और उपस्थिति की निगरानी के लिए रुचिकर एवं प्रभावी व्यवस्था बनाई जाए। उन्होंने पोषण ट्रैकर ऐप पर आधार और मोबाइल लिंकिंग का कार्य तेज़ी से पूरा करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बताया कि कुछ आँगनबाड़ी केंद्रों पर होम्योपैथिक विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई मेडिकल किट के परिणामों का आकलन किया जाए ताकि इसकी उपयोगिता का पता चल सके।
ई-कवच पोर्टल पर फीडिंग की प्रगति बढ़ाने पर जोर देते हुए उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाह आशाओं और आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों की जवाबदेही तय की जाएगी।
उन्होंने सभी आँगनबाड़ी केंद्रों पर नल से जल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मातृवंदना योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की सूची तैयार रखने और सूची व पात्रता के आधार पर महिला और बच्चे को शासन की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ समय से दिलाने के आदेश भी दिए।
जिन केंद्रों पर नवाचार के तहत फल वितरण कराया जा रहा है, वहाँ समय से और नियमित वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा समेत सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
आज विवेकानंद सभागार में आयोजित जिला पोषण समिति की बैठक में सम्बंधित अधिकारियों को आँगनबाड़ी केंद्रों व परिषदीय विद्यालयों में नवाचारों तथा बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए गए।@CMOfficeUP @InfoDeptUP @UPGovt pic.twitter.com/rX3oKreu02
— DM Hardoi (@dmhardoi) August 12, 2025