Sunday, October 19, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

हरदोई में इनएक्टिव समितियां होंगी एक्टिव, सहकारिता सचिव ने दिए निर्देश

हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। प्रमुख सचिव सहकारिता सौरभ बाबू ने शुक्रवार को विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के साथ सहकारिता एवं कृषि क्षेत्र की समीक्षा बैठक की। बैठक में सहकारी समितियों के पुनर्जीवन और उर्वरक उपलब्धता की स्थिति पर विस्तृत चर्चा हुई।

प्रमुख सचिव ने निर्देश दिए कि सभी समितियों में भुगतान हेतु क्यूआर कोड की व्यवस्था लागू की जाए। साथ ही समितियों में व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ाने, सोलर पैनल लगाने, कंप्यूटराइजेशन, रेनोवेशन और गोदामों की संख्या बढ़ाने के लिए कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि इनएक्टिव समितियों को एक्टिव किया जाए और सचिवों की कमी होने पर स्थानीय स्तर पर अंशकालिक भर्ती की जाए ताकि उर्वरक वितरण केंद्र नियमित रूप से संचालित हो सकें।

बैठक में जिला प्रबंधक पीसीएफ को संडीला स्थित नए गोदाम में औपचारिकताएं पूरी कर नया उर्वरक केंद्र खोलने के निर्देश दिए गए। महाप्रबंधक सहकारी बैंक को ऋण वसूली अभियान को प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूर्ण करने और समितियों पर उर्वरक बिक्री से प्राप्त धनराशि तुरंत बैंक में जमा कराने के लिए सख्त हिदायत दी गई।

जिलाधिकारी ने प्रमुख सचिव को अवगत कराया कि उनके स्तर से नियमित रूप से उर्वरक वितरण की समीक्षा की जा रही है और वर्तमान में खाद की उपलब्धता व वितरण की स्थिति संतोषजनक है।

बैठक में एडीएम न्यायिक प्रफुल्ल त्रिपाठी, जिलाकृषि अधिकारी, एआर कोऑपरेटिव, जिला प्रबंधक पीसीएफ, क्षेत्रीय प्रबंधक इफको, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित सहकारी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles