हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक | वेब वार्ता
हरदोई में आयुष विभाग की कार्यप्रणाली को सुदृढ़ करने और जनहितकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयुष चिकित्सालयों, आरोग्य मंदिरों, दवाओं की उपलब्धता और बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
24 आयुष चिकित्सालयों के प्रस्तावों की हुई समीक्षा
स्वामी विवेकानन्द सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में प्रस्तावित 24 आयुष चिकित्सालयों के संबंध में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. आशा रावत से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी प्रस्तावों को निर्धारित मानकों के अनुरूप समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जाए, ताकि आमजन को आयुष पद्धति के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
दवाओं की उपलब्धता और आरोग्य मंदिरों पर जोर
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी आयुष चिकित्सालयों में आवश्यक दवाओं की सतत उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही उन्होंने जनपद में संचालित आरोग्य मंदिरों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश भी दिए।
स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण
बैठक के दौरान होमोपैथिक चिकित्सकों से विशेष चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि गोद लिए गए स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों को आवश्यक दवाइयाँ उपलब्ध कराई जाएँ तथा तीन माह की अवधि में उनके स्वास्थ्य में हुए सुधार की नियमित मॉनिटरिंग भी की जाए।
सभी अस्पतालों में हर्बल गार्डन विकसित करने के निर्देश
आयुष पद्धति को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने सभी आयुष अस्पतालों में हर्बल गार्डन विकसित करने और उनकी नियमित देखरेख सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे न केवल औषधीय पौधों का संरक्षण होगा, बल्कि आयुष चिकित्सा पद्धति के प्रति लोगों में जागरूकता भी बढ़ेगी।
- 24 आयुष चिकित्सालयों के प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा
- चिकित्सालयों में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश
- स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण
- तीन माह में स्वास्थ्य सुधार की मॉनिटरिंग
- सभी अस्पतालों में हर्बल गार्डन विकसित करने पर जोर
बैठक में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. आशा रावत सहित जनपद के सभी आयुष चिकित्सक उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयुष सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार लाते हुए आमजन को इसका अधिकतम लाभ सुनिश्चित किया जाए।
👉 हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें – Web Varta
ये भी पढ़ें: हरदोई में आईजी किरण एस. का औचक निरीक्षण, कोतवाली देहात व शहर की व्यवस्थाओं की समीक्षा








