वृक्षारोपण, गंगा संरक्षण व पर्यावरण समिति की संयुक्त बैठक सम्पन्न
हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में शनिवार को स्वामी विवेकानंद सभागार में
जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित हुई।
मुख्य निर्देश और निर्णय
ग्रीन चौपाल की शुरुआत:
डीएम ने निर्देश दिए कि जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में
प्रत्येक माह के तीसरे शुक्रवार को ग्राम चौपाल के साथ ग्रीन चौपाल भी आयोजित की जाए।
इसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण और वन्यजीव सुरक्षा में जनभागीदारी सुनिश्चित करना है।वृक्षारोपण सत्यापन और सुरक्षा:
वर्ष 2025-26 में कराए गए वृक्षारोपण का भौतिक सत्यापन अंतरविभागीय जांच समिति से कराया जाएगा।
पौधों की सुरक्षा की ठोस व्यवस्था कर कार्ययोजना वन विभाग को शीघ्र भेजने के निर्देश।
लोक निर्माण विभाग को मुख्य मार्गों पर किए गए एवन्यू वृक्षारोपण की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की हिदायत।
गंगा समिति के मुद्दे
सभी विभागों को निर्देश कि
जीडीपीएमएस पोर्टल पर हर महीने की 10 तारीख से पहले सूचनाएं अपलोड की जाएं।सिंचाई विभाग को आदेश:
बाढ़ का पानी उतरते ही राजघाट, बेरियाघाट और तेरापुरसोली पर पक्के घाट निर्माण हेतु भूमि चिन्हांकन कर कार्ययोजना प्रस्तुत करें।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, प्रभागीय निदेशक जे.बी. शेंडे,
अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम समेत संबंधित विभागों के अधिकारी व अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।