लखनऊ, (वेब वार्ता)। भारतीय वायु सेना के जांबाज ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का रविवार को लखनऊ में भव्य स्वागत हुआ। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से लेकर सीएमएस स्कूल तक शहर तिरंगे के रंग में सराबोर नजर आया। एक्सिओम मिशन 4 के मिशन पायलट के रूप में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर भारत का परचम फहराने वाले इस हीरो का स्वागत करने के लिए हजारों लोग सड़क पर उमड़ पड़े।
एयरपोर्ट पर हुआ शानदार स्वागत
सुबह करीब 8:30 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट AI-2499 से शुभांशु शुक्ला अपने परिवार के साथ लखनऊ पहुंचे। एयरपोर्ट पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक और शहर की महापौर सुषमा खर्कवाल ने उनका अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया।
एयरपोर्ट परिसर में स्कूली बच्चे स्पेस सूट पहनकर पहुंचे थे। नारंगी और सफेद रंग की ड्रेस में बच्चों को देखकर शुभांशु शुक्ला ने भी मुस्कुराकर अभिवादन किया। पूरे परिसर में “भारत माता की जय” के नारों से गूंज उठी।
ओपन वाहन से लखनऊ की सड़कों पर निकला काफिला
एयरपोर्ट से शुभांशु शुक्ला का काफिला शहीद पथ से जी-20 रोड तक बढ़ा। इस दौरान थार गाड़ी को फूलों से सजाया गया था। सड़क के दोनों ओर हाथों में तिरंगा लिए स्कूली बच्चों ने अपने हीरो का अभिनंदन किया।
जी-20 रोड पर पहुंचने के बाद शुभांशु शुक्ला, उनकी पत्नी कामना, छह वर्षीय बेटा केयाश, पिता शंभूदयाल और मां आशा शुक्ला एक खुले डीसीएम में सवार हुए। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि कुछ देर के लिए काफिला रुका भी रहा।
सीएमएस स्कूल में गूंजा स्वागत
सीएमएस पहुंचने पर छात्रों और शिक्षकों ने जोरदार स्वागत किया। रास्ते भर लोगों ने फूलों की वर्षा की और भारत माता के जयकारों से माहौल देशभक्ति में रंग गया।
“आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत” – ब्रजेश पाठक
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शुभांशु शुक्ला को बधाई देते हुए कहा:
“एक्सिओम मिशन 4 के मिशन पायलट के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर भारत का तिरंगा फहराने वाले शुभांशु शुक्ला आज की युवा पीढ़ी और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। आपने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया।”
उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाले प्रदेश के प्रथम अंतरिक्ष यात्री “ग्रुप कैप्टन श्री शुभांशु शुक्ला जी आपकी जन्मभूमि लखनऊ पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन”@isro pic.twitter.com/Sv7wA9rIx5
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) August 25, 2025