हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। मंडलायुक्त रोशन जैकब ने जनपद हरदोई की प्रशासनिक समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी अनुनय झा की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की सराहना की। बैठक में वादों के गुणवत्तापूर्ण और प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण के निर्देश दिए गए। विशेष रूप से धारा 24 के मामलों में तेजी लाने पर बल दिया गया।सहकारिता विभाग की समीक्षा में मंडलायुक्त ने उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता और न्यायपूर्ण वितरण सुनिश्चित कराने को कहा। जिलाधिकारी ने बताया कि जन सुनवाई के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा गया है।उन्होंने बताया कि जिले में बड़े स्तर पर कैंप लगाकर बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र और नागरिकों के मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाए गए। मृत्यु प्रमाण पत्रों के आधार पर पात्रों को कृषक दुर्घटना बीमा और राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना से जोड़ा गया।पात्र महिलाओं को निराश्रित महिला पेंशन योजना, बच्चों को स्पॉन्सरशिप और कन्या सुमंगला योजना से लाभान्वित किया गया। कुओं के पुनर्जीवन अभियान और आधार कार्ड निर्माण कैम्प की भी जानकारी दी गई।मंडलायुक्त ने इन नवाचारों को अन्य जनपदों में मॉडल के रूप में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, प्रफुल्ल त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
हरदोई : प्रशासनिक समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त ने की डीएम की पहल की सराहना
