देवरिया, ममता तिवारी | वेब वार्ता
उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चार थानों की संयुक्त पुलिस टीम ने छिनैती और टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से नकद रुपये भी बरामद किए हैं और सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
भलुअनी पुलिस की चेकिंग के दौरान हुई गिरफ्तारी
पुलिस के अनुसार, 25 जनवरी की शाम थाना भलुअनी पुलिस कस्बा भलुअनी क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना भलुअनी पर पंजीकृत मु0अ0सं0-07/2026 धारा 303(2), 318(4) बीएनएस एवं बढ़ोतरी 317(2) बीएनएस से संबंधित अभियुक्त मनीष पुत्र मनोज उर्फ नाटे और कृष्णा डोम पुत्र जितेन्द्र डोम को भलुअनी से करौंदी मार्ग पर स्थित मस्जिद के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से ₹10,050 नकद बरामद हुए, जबकि उनके घर से ₹13,500 नकद और बरामद किए गए।
अन्य दो अभियुक्त भी दबोचे गए
गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर थाना भलुअनी, बरहज, सलेमपुर और खुखुन्दू की संयुक्त पुलिस टीम ने इस मामले में प्रकाश में आए अन्य अभियुक्त रोहित उर्फ टिमल पुत्र गुड्डू कुमार डोम और जितेन्द्र पुत्र स्वर्गीय महेन्द्र डोम को कांशीराम आवास के पास से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने इनके कब्जे से भी ₹8,000 नकद बरामद किया है। सभी अभियुक्त कांशीराम आवास, थाना कोतवाली, जनपद देवरिया के निवासी बताए गए हैं।
इस तरह देते थे टप्पेबाजी को अंजाम
इस मामले में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी राजेश चतुर्वेदी ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे जनपद के भलुअनी, बरहज, खुखुन्दू और सलेमपुर थाना क्षेत्रों के कस्बों में लोगों को निशाना बनाते थे।
अभियुक्त नोटों की गड्डी को कपड़े में बांधकर महिला या पुरुष के सामने गिरा देते थे और फिर उसी व्यक्ति के सामने उसे उठा लेते थे। इसके बाद हिस्सा बांटने का लालच देकर पीड़ित को अपनी बातों में उलझाते और डुप्लीकेट चैन या अंगूठी दिखाकर सामने वाले से उसके असली गहने उतरवा लेते थे।
इसी दौरान सभी आरोपी आपस में शोरगुल मचाकर असली जेवर कागज में बदल देते और मौके से फरार हो जाते थे।
कई पुरानी घटनाओं में भी शामिल
पुलिस के अनुसार, अभियुक्तों ने अक्टूबर माह में बरहज बस स्टैंड के पास एक महिला का बैग छीना था। नवंबर में खुखुन्दू कस्बे में सेंट्रल बैंक के पास एक बुजुर्ग से ₹25,000 की टप्पेबाजी की थी।
इसके अलावा अगस्त माह में सलेमपुर बाजार में पंजाब बैंक एटीएम और हरैया तिराहे के पास दो महिलाओं से सोने की चेन और नकदी छीनी गई थी। 12 जनवरी 2026 को भलुअनी बाजार में एक महिला से मंगलसूत्र, कान के जेवर और ₹2,500 की टप्पेबाजी की गई थी।
कई थानों में दर्ज हैं मुकदमे
इन घटनाओं को लेकर थाना भलुअनी, खुखुन्दू, सलेमपुर और बरहज में अलग-अलग धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद सभी अभियुक्तों को विधिक कार्रवाई के तहत जेल भेज दिया गया है।
इन पुलिसकर्मियों की रही अहम भूमिका
इस कार्रवाई में थाना भलुअनी के थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार पाण्डेय, थाना बरहज के उपनिरीक्षक सर्वेश सिंह, थाना सलेमपुर के उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार, थाना खुखुन्दू के उपनिरीक्षक आशीष मिश्रा सहित कुल आठ पुलिसकर्मी शामिल रहे।
📲 वेब वार्ता से जुड़े रहने के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें।
ये भी पढ़ें: देवरिया में वोटर बनने की जद्दोजहद, दुल्हनें प्रमाण पत्र के लिए भटक रहीं




