Monday, January 26, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

देवरिया में 17.22% मतदाता ड्राफ्ट सूची से बाहर, डीएम दिव्या मित्तल ने युवाओं को किया प्रेरित

देवरिया, ममता तिवारी | वेब वार्ता 

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार देवरिया जनपद में रविवार को सभी मतदान केंद्रों पर ड्राफ्ट मतदाता सूची का वाचन कराया गया। आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार, जिले के 17.22 प्रतिशत मतदाता ड्राफ्ट सूची से बाहर हैं।

बड़ी संख्या में मतदाता पहुंचे बूथों पर

जनपद के सभी बूथों पर बीएलओ (BLO) प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में मतदाता बूथों पर पहुंचकर ड्राफ्ट मतदाता सूची और एएसडी सूची (अनुपस्थित, स्थानांतरित एवं मृत मतदाताओं की सूची) का अवलोकन किया। बीएलओ ने मौके पर ही फॉर्म-6 (नाम जोड़ने), फॉर्म-7 (नाम हटाने) तथा फॉर्म-8 (संशोधन एवं स्थान परिवर्तन हेतु) भरवाए।

डीएम दिव्या मित्तल ने किया निरीक्षण

जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने नए युवा मतदाताओं को फॉर्म-6 वितरित कर उन्हें मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया। डीएम ने बताया कि मतदाता सूची को त्रुटिरहित और अद्यतन बनाना आयोग की प्राथमिकता है, इसलिए नागरिकों को अपने नाम और विवरण अवश्य जांचना चाहिए।

17.22% मतदाता सूची से बाहर, 4.14 लाख एएसडी मतदाता

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि जिले में 17.22 प्रतिशत मतदाता ड्राफ्ट सूची से बाहर हैं। इनमें से 2.79% मृतक, 3.49% अनुपस्थित, 9.04% स्थानांतरित तथा 1.26% डुप्लीकेट मतदाता हैं। कुल 4,14,799 एएसडी मतदाता यदि प्रमाण प्रस्तुत कर फॉर्म-6 भरते हैं, तो उनके नाम अंतिम मतदाता सूची में शामिल किए जा सकते हैं।

निर्वाचन आयोग ने की नागरिकों से अपील

निर्वाचन आयोग ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने मतदान केंद्रों पर जाकर ड्राफ्ट सूची की जांच करें और यदि कोई त्रुटि या परिवर्तन आवश्यक हो, तो संबंधित फॉर्म भरकर सुधार कराएं। आयोग के अनुसार यह प्रक्रिया 6 फरवरी 2026 तक जारी रहेगी।

  • देवरिया में ड्राफ्ट मतदाता सूची का वाचन सभी बूथों पर कराया गया।
  • जिले में 17.22% मतदाता सूची से बाहर, 4.14 लाख एएसडी मतदाता चिन्हित।
  • डीएम दिव्या मित्तल ने युवाओं को मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया।
  • निर्वाचन आयोग ने त्रुटि सुधार और नाम जोड़ने के लिए की अपील।

जिला प्रशासन ने कहा कि प्रत्येक मतदाता का सहयोग लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक है। अतः नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य सत्यापित करें।

👉 हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें – Web Varta

ये भी पढ़ें: देवरिया में सभी बूथों पर पढ़ी गई ड्राफ्ट मतदाता सूची, डीएम ने किया निरीक्षण

Author

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles