Monday, January 26, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में ऋण वितरण में देरी पर डीएम सख्त, सुस्त बैंकों को लगाई फटकार

हरदोई (लक्ष्मीकान्त पाठक)। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत ऋण वितरण में देरी और आवेदनों के निस्तारण में सुस्ती को लेकर हरदोई के जिलाधिकारी अनुनय झा ने बुधवार को बैंक प्रतिनिधियों की बैठक में कड़ी नाराजगी जताई। यह समीक्षा बैठक विवेकानंद सभागार में आयोजित की गई, जहां योजना की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।

डीएम ने दिए स्पष्ट निर्देश: पात्र युवाओं को न हो नुकसान

जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा कि यह योजना युवा उद्यमियों को आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम है। ऐसे में इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि आवेदकों की त्रुटियाँ दूर कराने में बैंक सहयोग करें और सुनिश्चित करें कि सभी पात्र युवाओं को योजना का लाभ मिले।

सराहे गए दो बैंक, बाकी को चेतावनी

डीएम ने बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा सवायजपुर शाखा की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए उन्हें प्रेरणास्रोत बताया। वहीं, अन्य बैंकों से भी उन्होंने इसी तरह प्रभावी और समयबद्ध कार्य की अपेक्षा जताई।

केनरा बैंक की बिलग्राम शाखा पर नाराजगी

बैठक में केनरा बैंक की बिलग्राम शाखा की कमजोर प्रगति और शाखा प्रबंधक की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “बैठकों में शामिल न होकर बैंक योजनाओं से कन्नी काटना चाह रहे हैं, तो ऐसे बैंकों की जवाबदेही तय की जाएगी।”

सभी बैंकों से अपेक्षित है सक्रिय भागीदारी

डीएम अनुनय झा ने कहा कि यह योजना राज्य सरकार की प्रमुख फ्लैगशिप योजनाओं में से एक है, और बैंकों को इसके प्रति जवाबदेह और प्रतिबद्ध होना होगा। उन्होंने कहा कि ऋण वितरण में अनावश्यक विलंब युवाओं की उम्मीदों पर पानी फेरने जैसा है

बैठक में अधिकारी और बैंक प्रतिनिधि रहे मौजूद

इस समीक्षा बैठक में उपायुक्त उद्योग हर्ष प्रताप सिंह, लीड बैंक मैनेजर अरविंद रंजन, तथा विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक और प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में योजना के सभी लंबित मामलों की समीक्षा कर बैंकों को लक्ष्य के अनुरूप कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles