लखनऊ, (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित सीएम युवा कॉन्क्लेव एवं एक्सपो–2025 के उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ के तहत सीएम युवा योजना को प्रदेश के युवाओं के लिए “स्वरोजगार से स्वावलंबन तक” की यात्रा का प्रमुख साधन बताया।
मुख्य बातें:
68,000 से अधिक युवाओं को ₹2751 करोड़ का ब्याजमुक्त ऋण
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत 68,000 से अधिक युवाओं को ₹2751 करोड़ का ब्याजमुक्त और गारंटीमुक्त ऋण प्रदान किया जा चुका है। इसके साथ ही राज्य सरकार 10% मार्जिन मनी भी दे रही है ताकि पूंजी की कमी युवा उद्यमियों के रास्ते में बाधा न बने।
“सीएम युवा योजना सिर्फ एक योजना नहीं, यह युवा सशक्तिकरण का आंदोलन है,” — मुख्यमंत्री योगी
‘जॉब सीकर’ से ‘जॉब क्रिएटर’ की यात्रा
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के युवाओं में अनंत संभावनाएं हैं। पहले यह युवा केवल नौकरी खोजते थे, लेकिन आज नौकरी देने वाले बन रहे हैं।
योजना में:
ब्याजमुक्त ऋण
गारंटी की जरूरत नहीं
मार्गदर्शन व प्रशिक्षण
मार्केट एक्सेस और नेटवर्किंग
इन सुविधाओं से युवा न केवल उद्यमी बन रहे हैं, बल्कि दूसरों को भी रोजगार दे रहे हैं।
हर जिले से युवाओं की सहभागिता
मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि:
हर जिले से कम से कम 50 युवाओं को इस कॉन्क्लेव में लाकर योजनाओं की जमीनी जानकारी दी जाए।
फ्रेंचाइजी मॉडल, बिजनेस ऑन व्हील्स, और इनोवेटिव स्टार्टअप विचारों की प्रत्यक्ष प्रदर्शनी कराई जाए।
यूपी मार्ट पोर्टल और एमओयू की लॉन्चिंग
मुख्यमंत्री ने ‘यूपी मार्ट’ पोर्टल लॉन्च किया, जहां से मशीनरी सप्लायर्स को सीधा जोड़ा जाएगा।
17 एमओयू साइन हुए, जो युवाओं के स्टार्टअप के लिए नये द्वार खोलेंगे।
परंपरागत उद्योगों को पुनर्जीवन: ODOP और विश्वकर्मा सम्मान
सीएम योगी ने बताया कि:
2018 में शुरू की गई वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) योजना अब राष्ट्रीय ब्रांड बन चुकी है।
86,000 करोड़ से बढ़कर 2 लाख करोड़ से अधिक का निर्यात उत्तर प्रदेश से हो रहा है।
2019 में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना लाई गई, जिसमें कारीगरों को प्रशिक्षण, टूलकिट और सम्मान दिया जा रहा है।
“जो समाज अपने कारीगरों को सम्मान नहीं देता, उसका भविष्य नहीं होता।” — योगी आदित्यनाथ
लोकल से ग्लोबल: इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन
मुख्यमंत्री ने कहा कि
25 से 29 सितंबर, 2025 को इंडिया एक्सपो सेंटर, नोएडा में होने वाला इंटरनेशनल ट्रेड शो उत्तर प्रदेश के लिए एक वैश्विक पहचान का प्लेटफॉर्म होगा।
पहले संस्करण में 4 लाख, और दूसरे में 5 लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया।
बायर-सेलर मीटिंग्स और एक्सपोर्ट नेटवर्क का विस्तार होगा।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत सीएम युवा कॉन्क्लेव एवं एक्सपो-2025 के शुभारंभ हेतु लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में… https://t.co/l1RJRltRuH
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 30, 2025