ललितपुर, आलोक चतुर्वेदी | वेबवार्ता
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के संभावित जनपद दौरे को लेकर प्रशासनिक एवं पुलिस महकमे में तैयारियां तेज हो गई हैं। प्रस्तावित दौरे के मद्देनज़र मण्डलायुक्त विमल कुमार दुबे ने आईजी रेंज झांसी आकाश कुल्हरी, जिलाधिकारी सत्य प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक के साथ देवगढ़ वन क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया।
सभास्थल और हेलीपैड के लिए स्थानों का निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए सभास्थल एवं हेलीपैड के संभावित स्थलों का गहनता से अवलोकन किया गया। अधिकारियों ने देवगढ़ स्थित जैन धर्मशाला के सामने मेला ग्राउंड को सभास्थल तथा दशावतार मंदिर के पीछे वन क्षेत्र को हेलीपैड के लिए उपयुक्त मानते हुए देखा।
मण्डलायुक्त ने मौके पर मौजूद पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी पहलुओं की पूर्ण संतुष्टि के बाद ही स्थानों को अंतिम रूप से चिन्हित किया जाए।
सुरक्षा, यातायात और पार्किंग व्यवस्था चाकचौबंद रखने के निर्देश
मण्डलायुक्त ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, पार्किंग एवं भीड़ प्रबंधन की समुचित और चाकचौबंद व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक के मार्ग पर विशेष सुरक्षा इंतजाम, ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तथा पर्याप्त संख्या में वाहनों की पार्किंग के लिए उपयुक्त स्थलों के चयन के निर्देश भी दिए।
आईजी व एसपी को सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष निर्देश
निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए मण्डलायुक्त ने आईजी रेंज झांसी एवं पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान किसी भी प्रकार की चूक न हो और सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन किया जाए।
2 फरवरी को नेचुरल वर्ल्ड फेस्टिवल में सीएम का संभावित आगमन
मौके पर मौजूद डीएफओ नवीन प्रकाश शाक्य ने जानकारी दी कि 02 फरवरी को आयोजित होने वाले नेचुरल वर्ल्ड फेस्टिवल के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का देवगढ़ आगमन संभावित है, जिसके दृष्टिगत इस वन क्षेत्र का चयन किया गया है।
ये अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अंकुर श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, एडीएफओ सत्येंद्र तोमर सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
📲 ताज़ा खबरों के लिए हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें – Web Varta




