ग्रामीणों को मिला पेंशन, आयुष्मान कार्ड, शौचालय व राशन कार्ड का लाभ
हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। महितापुर ग्राम पंचायत सचिवालय परिसर (ब्लॉक साण्डी) में शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) सान्या छाबड़ा ने ग्रामीण चौपाल में प्रतिभाग किया।
चौपाल में ग्राम्य विकास, समाज कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, पशुपालन, पंचायत राज, राजस्व, कृषि, शिक्षा, विद्युत, श्रम, खाद्य रसद और चिकित्सा विभागों के स्टॉल लगाए गए।
कुल 55 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 29 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
चौपाल में 4 विधवा पेंशन लाभार्थियों की ई-केवाईसी कराई गई
4 ब्लड सैंपल लेकर वहीं रिपोर्ट दी गई
21 आयुष्मान कार्ड जारी हुए
6 नए शौचालय स्वीकृत किए गए
12 राशन कार्ड ऑनलाइन कराए गए
स्वास्थ्य विभाग ने नि:शुल्क दवाइयां वितरित कीं
चौपाल में ग्रामीणों ने शौचालय, पेंशन और राशन कार्ड की मांग प्रमुखता से रखी।
सीडीओ ने खंड विकास अधिकारी साण्डी को निर्देशित किया कि पात्र लाभार्थी छूट न जाएं, इसके लिए अगले दिन कैम्प लगाकर उन्हें लाभान्वित किया जाए।
बाल विकास विभाग की ओर से नवजात शिशु सारा खान (पुत्री जीशान) का अन्नप्राशन और कल्पना पत्नी संजीव कुमार की गोदभराई भी कराई गई।
चौपाल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के. सिंह, एमओआईसी डॉ. अखिलेश बाजपेई, बीडीओ साण्डी महेश चंद्र, बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित राजस्व, पुलिस, विद्युत, लोक निर्माण, खाद्य रसद और ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।