Wednesday, December 24, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

मंडलायुक्त रोशन जैकब पहुँचीं बिलग्राम के बाढ़ग्रस्त गांव, प्रभावितों से लिया हाल-चाल

हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। मंडलायुक्त रोशन जैकब ने मंगलवार को बिलग्राम तहसील के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने राजघाट के आसपास स्थित मक्कूपुरवा, घासीपुरवा, चिरंजीपुरवा, कटरी बिलुही और कटरी परसोला जैसे गांवों में जाकर ग्रामीणों से संवाद किया और प्रशासन द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं की समीक्षा की।

मुख्य निर्देश और निरीक्षण:

  • मंडलायुक्त ने कहा कि बाढ़ शरणालय चौबीसों घंटे सक्रिय रहें और प्रभावित परिवारों को आवश्यक सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएँ।

  • मेडिकल कैंपों में पर्याप्त दवाइयाँ, एंटी वेनम वैक्सीन और एम्बुलेंस की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित की जाए।

  • पानी उतरने के बाद प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग और एंटीलार्वा छिड़काव अनिवार्य रूप से कराया जाए।

  • ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए क्लोरीन की गोलियां वितरित की जाएँ और उनके प्रयोग की विधि समझाई जाए।

  • जिन घरों में भोजन बनाना संभव न हो, वहां पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया जाए

  • पशुओं के लिए अलग शरणालय बनाए जाएँ, उनका टीकाकरण कराया जाए और भूसा-चारे का पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित किया जाए।

  • प्रभावित परिवारों को राहत किट वितरण में किसी भी तरह की लापरवाही न हो।

जिलाधिकारी अनुनय झा ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मंडलायुक्त द्वारा बताए गए सभी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन हो।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी समेत सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे और राहत कार्यों की निगरानी की।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles