Monday, October 20, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

बिलग्राम में समाधान दिवस : पात्रों तक पहुँचेगा योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण पर होगी कार्यवाही

हरदोई (लक्ष्मीकान्त पाठक)
बिलग्राम तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में विधायक आशीष सिंह ‘आशू’, जिलाधिकारी अनुनय झा एवं पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने फरियादियों की समस्याएँ सुनीं और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

विधायक आशीष सिंह ‘आशू’ ने कहा:

“गरीबों की भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी शिकायतों का प्राथमिकता पर निस्तारण कराया जाएगा और कब्जाधारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।”

जिलाधिकारी अनुनय झा ने निर्देश दिए:

  • राजस्व व पुलिस विभाग संयुक्त रूप से अभियान चलाकर सरकारी एवं गरीबों की भूमि से अवैध कब्जे हटाएँ।

  • भूमाफियाओं के खिलाफ एंटी भूमाफिया अभियान के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई करें।

  • बिजली विभाग को आदेश दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति शीघ्र बहाल की जाए और उपभोक्ताओं की शिकायतों का समय से समाधान हो।

  • पेंशन संबंधी शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि निराश्रित महिलाओं, दिव्यांगजन एवं वृद्धजनों की पेंशन किसी भी हालत में बाधित नहीं होनी चाहिए। जिनकी पेंशन रुकी है, उनकी जांच कर पात्रता के आधार पर तत्काल बहाल की जाए।

  • शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र एवं जरूरतमंद लोगों तक प्राथमिकता से पहुँचे।

  • विकास कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए।

  • राशन वितरण में लापरवाही न बरते जाने की चेतावनी देते हुए पूर्ति विभाग को निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पात्र कार्डधारकों को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने निर्देश दिए:

“सभी थानाध्यक्ष राजस्व विभाग की टीम के साथ मिलकर सरकारी व गरीबों की भूमि पर हुए अवैध कब्जों को तत्काल हटवाएँ और दोषियों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करें।”

सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर विधायक आशीष सिंह ‘आशू’ ने पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड एवं बीपीएल राशन कार्ड वितरित किए। इस दौरान उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी बिलग्राम सहित सभी विभागीय अधिकारी, बीडीओ, ईओ एवं सीडीपीओ उपस्थित रहे।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles