पचपेड़वा/बलरामपुर, कमर खान (वेब वार्ता)। वनों की सुरक्षा को लेकर शासन सतर्क है और अवैध कटान रोकने के लिए लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में भाभर रेंज में सबसे तेजतर्रार वन क्षेत्राधिकारी योगेश कुमार सिंह की नियुक्ति की गई है। उनकी अगुवाई में वन विभाग ने एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के सहयोग से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
वन क्षेत्राधिकारी योगेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सीमा क्षेत्र में अवैध कटान की रोकथाम के लिए दिन-रात गश्त की जा रही है। इसी दौरान नेपाल के कपिलवस्तु जनपद के ग्राम नंदमहरा निवासी तेज बहादुर पासी (पुत्र पारस नाथ पासी, आयु 22 वर्ष) अपने पांच साथियों के साथ भारतीय वन क्षेत्र में घुस आया और काफी मोटे शीशम के पेड़ को काट डाला।
कार्रवाई का पूरा घटनाक्रम:
घटना 26 अगस्त की है, जब अभियुक्तों ने शीशम का पेड़ काटकर लकड़ी को साइकिल पर लाद लिया और नेपाल ले जाने की कोशिश कर रहे थे।
गश्त के दौरान वन विभाग और एसएसबी की संयुक्त टीम ने अभियुक्तों को रोकने का प्रयास किया।
इस दौरान अभियुक्तों और टीम के बीच दौड़भाग हुई, लेकिन टीम ने साहसिक कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को पकड़ लिया।
पकड़े गए अभियुक्त का नाम तेज बहादुर पासी है, जबकि उसके पांच साथी नेपाल भागने में सफल हो गए।
जप्त सामान:
सात फोटा शीशम की लकड़ी
5 साइकिल
1 मोटरसाइकिल
कानूनी कार्रवाई:
अभियुक्त को वन रेंज वीरपुर लाकर चिकित्सीय परीक्षण के बाद जेल भेजा गया। उसके खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26, 41, 42 एवं 52(ए) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।
कार्रवाई में शामिल टीम:
नूरुल हुदा (वन दरोगा)
शैलेश पाठक (वन रक्षक)
एसएसबी के जवान
वन विभाग का कहना है कि सीमा क्षेत्र में अवैध लकड़ी कटान रोकने के लिए गश्त और सख्ती और बढ़ाई जाएगी, ताकि कोई भी व्यक्ति अवैध गतिविधियों को अंजाम न दे सके।