Sunday, January 18, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

18 जनवरी को सभी 1805 मतदेय स्थलों पर होगा ‘आलेख्य मतदाता सूची’ का वाचन

बलरामपुर, कमर खान | वेब वार्ता 

बलरामपुर में विशेष पुनरीक्षण 2026: डीएम विपिन कुमार जैन की अपील – मतदाता सूची का अवलोकन कर पात्रता सुनिश्चित करें

आलेख्य मतदाता सूची का वाचन: मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार जनपद बलरामपुर में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण–2026 की कार्यवाही जोरों पर है। इस क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने बताया कि जनपद के सभी 1805 मतदेय स्थलों पर 18 जनवरी 2026 (रविवार) को संबंधित बूथ लेवल अधिकारी (BLO) द्वारा सुबह 10:30 बजे से अपराह्न 04:30 बजे तक आलेख्य निर्वाचक नामावली का वाचन (पढ़कर सुनाना) किया जाएगा।

रविवार को भी खुलेंगे मतदेय स्थल

18 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश होने के बावजूद सभी मतदेय स्थल खुले रहेंगे। जनपद के प्राथमिक/जूनियर विद्यालय, इंटर कॉलेज, महाविद्यालय आदि जहां मतदेय स्थल स्थापित हैं, वे भी खुले रहेंगे। संबंधित संस्थानों के प्रधानाचार्य को BLO के कार्य के लिए आवश्यक सहयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

डीएम की जनता और राजनीतिक दलों से अपील

जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने जनपद के सभी नागरिकों एवं राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे अपने मतदेय स्थल पर पहुंचकर मतदाता सूची का अवलोकन अवश्य करें। इससे कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची में नाम दर्ज होने से वंचित न रहे और सूची में यदि कोई त्रुटि हो तो उसका समय से सुधार हो सके।

प्रमुख बिंदु एक नजर में

विवरणजानकारी
वाचन तिथि18 जनवरी 2026 (रविवार)
समयसुबह 10:30 बजे से अपराह्न 04:30 बजे तक
कुल मतदेय स्थल1805
कार्यकर्ताबूथ लेवल अधिकारी (BLO)
मुख्य उद्देश्यमतदाता सूची में नाम जुड़वाना/त्रुटि सुधार
विशेष निर्देशसभी मतदेय स्थल खुले रहेंगे, संस्थान सहयोग करें
निष्कर्ष: मतदाता सूची में अपना नाम जरूर जांचें

यह विशेष पुनरीक्षण अभियान हर पात्र नागरिक को मतदान का अधिकार सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। जिलाधिकारी की अपील पर अमल करते हुए 18 जनवरी को अपने मतदेय स्थल पर पहुंचकर मतदाता सूची का अवलोकन करें और यदि आपका या आपके परिवार का नाम सूची में नहीं है या कोई त्रुटि है तो BLO से संपर्क करें। यह आपका अधिकार है और लोकतंत्र को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी भी।

हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें

ये भी पढ़ें: विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण: डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदेय स्थल का भ्रमण कर आलेख्य मतदाता सूची का किया भौतिक सत्यापन

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles