डीएम ने किया तहसील बलरामपुर सदर के घुघुलपुर में निर्माणधीन परियोजना राजकीय बालिका डिग्री कॉलेज एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण , समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण किए जाने का दिया निर्देश
बलरामपुर, कमर खान (वेब वार्ता)। जनपद में निर्माणाधीन परियोजनाओं को तीव्र गति देते हुए समय से पूर्ण किए जाने हेतु डीएम श्री पवन अग्रवाल द्वारा बलरामपुर सदर के ग्राम घुघुलपुर में निर्माणधीन राजकीय बालिका डिग्री कॉलेज एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का स्थल निरीक्षण किया गया।
राजकीय बालिका डिग्री कॉलेज के निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की गुणवत्ता का जायजा लिया तथा समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित विभाग को भवन हैंडोवर किए जाने की प्रक्रिया में तेजी लाए जाने एवं साइड डेवलपमेंट का निर्देश दिया।
इस दौरान अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड ,डीईएसटीओ व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।