बलरामपुर, कमर खान (वेब वार्ता)। डीएम श्री पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रगति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में डीएम ने नए लाभार्थियों के सर्वे और सत्यापन कार्य की समीक्षा की और निर्देश दिए कि सत्यापन शीघ्र, पारदर्शी और त्रुटिरहित तरीके से पूरा किया जाए।
मुख्य निर्देश और समीक्षा:
पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत नए लाभार्थियों के सर्वे के बाद सत्यापन कार्य समयबद्ध और त्रुटिरहित तरीके से संपन्न किया जाए।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत आवासों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई।
सभी किश्तों का भुगतान समय से सुनिश्चित किया जाए और आवास निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किए जाएँ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गुप्त, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विभाग, जिला विकास अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
डीएम ने सभी अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों और लाभार्थियों के साथ समन्वय बनाकर काम करने और योजना के लक्ष्यों को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।